#MeeToo से फिल्म इंडस्ट्री को लगा 500 करोड़ का झटका

#MeeToo से फिल्म इंडस्ट्री को लगा 500 करोड़ का झटका

तेज होती मुहिम #MeeToo

डेस्क -बालीवुड में #MeeToo Campaign के कारण फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 500 करोड़ का नुक्सान होने की उम्मीद है | फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि जो सेक्टर बड़ी तेजी के साथ ग्रो कर रहे थे उनपर भी #MeeToo कि काली छाया पड़ चुकी है और कई venture ख़त्म होने के कगार पर हैं | नाना पाटेकर और आलोकनाथ पर भी यौन उत्पीडन के आरोप लगे हैं यही नहीं अब #MeeToo के तहत नए नए कारनामे बाहर आ रहे हैं और लोगों ने इस बारे में खुल कर बोलना शुरू कर दिया है |

मीडिया इंडस्ट्री के साथ ही #MeeToo कि काली छाया मीडिया इंडस्ट्री पर भी पड़ी है और इस आरोप को झेलने वाले लोगों को छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है | #MeeToo के कारण ही हिंदुस्तान टाइम्स ,टाइम्स आफ इंडिया जैसे बैनर में काम करने वाले उच्च पदों पर बैठे लोगों को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है | इस चपेट में डीएनए के foundar Editor रहे गौतम अधिकारी ,प्रशांत झा भी अपने पद से हटाये जा चुके हैं या उनके खिलाफ जांच लंबित है |

केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी ने भी #MeeToo के बारे में कहा है कि इस मुहिम से महिलाओं का हौसला बढ़ा है और उन्होंने यह भी कहा कि कानून में संसोधन किये जाने कि जरुरत है कि कोई भी महिला कभी भी घटना के बाद शिकायत कर सके इसके लिए कोई भी समय सीमा नहीं होनी चाहिए |

Share this story