सतलोक आश्रम मामले में रामपाल पाए गए दोषी करार

सतलोक आश्रम मामले में रामपाल पाए गए दोषी करार

हरियाणा -सतलोक आश्रम प्रकरण से जुड़े हत्या और षड्यंत्र के मामले में न्यायाधीश डीआर चालिया की अदालत आज अपना फैसला सुना दिया है । नवंबर 2014 में सतलोक आश्रम में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी।

पुलिस ने मामले में सतलोक आश्रम संचालक रामपाल सहित 30 लोगों पर 302, 343 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए मामले की सुनवाई न्यायाधीश जेल परिसर में कर रहे हैं। अदालत के फैसले मद्देनजर शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है।

ओडिशा : गजपति जिलों में गुरुवार सुबह दस्तक दिया तितली चक्रवात पेड़ और खंभे उखडे

MeeToo से फिल्म इंडस्ट्री को लगा 500 करोड़ का झटका

  • रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर ट्रेनों और बसों में यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।
  • कानून व्यवस्था बनाए रखने और रामपाल समर्थकों को हिसार आने से रोकने के लिए हिसार आने वाली 15 ट्रेनों को रद्द करने की सिफारिश की गई है।
  • कई जिलों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
  • अभी सजा की सुनवाई 16 या 17 अक्टूबर को होगी |

Share this story