जानिए नेत्रदान क्या हैं

जानिए नेत्रदान क्या हैं

भारत में लगभग 3 करोड़ व्यक्ति दृष्टिहीन हैं

डेस्क-नेत्रदान या Eye donation को महादान कहा जाता हैं। भारत में लगभग 3 करोड़ व्यक्ति दृष्टिहीन हैं। अपघात, जन्मजात दोष, कुपोषण, जंतु संसर्ग या आयु इत्यादि कारणों से हरवर्ष करीब 25 से 30 हजार लोग अपने आँखों की रौशनी गवा देते हैं।

अगर आपको कहा जाए की केवल एक दिन बिना अपने आँखों से देखे आँखे बंद कर अपना पूरा कार्य करे तो आप समझ सकते है की आपको कितनी परेशानी हो सकती हैं फिर जो व्यक्ति दुर्भाग्यवश अपने आँखों की रोशनी गवां बैठे है उन्हें कितना कष्ट होता होगा इसकी कल्पना आप कर सकते हैं।

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जा रही ट्रक एक ट्रेलर वाहन से टकराने के बाद लगी आग तीन व्यकित की हुई मृत

आज शाम तक आंध्रप्रदेश में 50 से 60 प्रति घंटे तफ्तर से हवा चले की संभावना

  • नेत्रदान या Eye donation द्वारा किसी की जिंदगी में दुबारा उजाला किया जा सकता हैं।
  • भारत देश में नेत्रदान का प्रमाण बेहद कम हैं। इसकी एक बेहद बड़ी वजह है नेत्रदान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का अभाव।
  • आज के इस लेख में हमारी कोशिश है की नेत्रदान से जुडी उपयोगी जानकारी आपको सरल हिन्दी भाषा में समझाए
  • जिससे आप भी नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित हो और अपने मित्रपरिवार को भी नेत्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करे।

Share this story