जयप्रकाश नारायण असमानता के खिलाफ .अमीरी गरीबी की खाई को पाटना चाहते थे

जयप्रकाश नारायण असमानता के खिलाफ .अमीरी गरीबी की खाई को पाटना चाहते थे

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की सप्त क्रांति की आवश्यकता आज भी समाज को

लखनऊ - "लोकनायक जय प्रकाश नारायण व उनकी उनकी सप्त क्रांति" विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता व गोषठी का आयोजन 'बौद्ध शोध संस्थान' गोमतीनगर में 11/10/ 2018 को समय 1 बजे अपराहन से आयोजित किया गया । जिसमे सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।साथ ही समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियो का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजक/संयोजक के.सी.जैन एडवोकेट ने किया। आयोजन जे. पी. वाहिनी (समाज सेवा समिति) की ओर से किया जा गया। कार्यक्रम को रविदास मेहरोत्रा (पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा ), प्रो डी पी तिवारी, प्रो ध्रुव सेन सिंह , मान सी बी पांडेय (पूर्व न्यायाधीश), मान बी डी नकवी (पूर्व न्यायाधीश) , सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय शिव शरण उपाध्याय जी एडवोकेट ..मा वरिष्ठ पत्रकार मुक्तेश्वर जी व डॉक्टर सुनील यादव जी चेयरमैन फार्मेसी काउंसिल साथ ही बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा से आए तमाम साथियों ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि रविदास मल्होत्रा व विशिष्ट अतिथि गण ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वादी पेज ऑन कर प्रारंभ किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से आए तमाम छात्र-छात्राओं ने
भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया ..सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देवघर सम्मानित किया गया।
एवं प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो देकर छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए माननीय रविदास मल्होत्रा जी ने आपातकाल के समय की जेल में पाई आत्माओं को वाह संघर्षों को सबके सामने रखा और कहा की उस समय इन सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था जिन्होंने भी जय प्रकाश के आंदोलन में भागीदारी ली।

विशेष अतिथि के रूप में माननीय पूर्व जस्टिस सी बी पांडे व बीडी नकवी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की न्यायपालिका का सम्मान सबको करना चाहिए और जब जनता को यह लगे कि उसके साथ अन्याय हो रहा है तो उसे न्यायपालिका की शरण लेनी चाहिए नाकी बदले की भावना से स्वयं कोई गलत कार्य करना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार स्वयं बर्बाद होने लगता है।

इतिहासकार प्रोफेसर डीपी तिवारी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की ऐसे क्रांतिकारी और जयप्रकाश जैसी महान विभूतियां सैकड़ों साल में कहीं एक जन्म लेती हैं उनका अनुसरण करना चाहिए।

माननीय रिजवान अहमद उपाध्यक्ष सपा ने अपने विचार रखते हुए कहा की जयप्रकाश नारायण समाजवादी विचारधारा से थे प्रेरितकार्यक्रम में सुनील यादव , शिव शरण उपाध्याय ने व मुक्तेश्वर जी ने एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखें
कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम आयोजक व संयोजक प्रदेश सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा व अध्यक्ष जी पी वाहिनी केसी जैन अपने विचार रखते हुए कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की सप्त क्रांति की आवश्यकता आज भी समाज को है जयप्रकाश नारायण असमानता के खिलाफ .अमीरी गरीबी की खाई को पाटना चाहते थे वह विदेश में पड़े लेकिन वापस आकर अपने देश की जनता की सेवा करने का प्रण लिया युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Share this story