लगातार आठवें दिन Petrol और diesel हुआ मंहगा

लगातार आठवें दिन Petrol और diesel हुआ मंहगा

दिल्ली में diesel पर 28 पैसे और Petrol पर 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई

डेस्क-आज लगातार आठवें दिन Petrol और diesel की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई. वहीं इसी तरह आज सातवें दिन Petrol और diesel के दाम बढ़े. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में diesel पर 28 पैसे और Petrol पर 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है |

इसी के साथ एक लीटर diesel की कीमत 74 रुपये 90 पैसे हो गई. वहीं Petrol 82 रुपये 48 पैसे के स्तर पर पहुंच गया. मुंबई की बात करें तो यहां देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले Petrol और diesel अधिक महंगा बिक रहा है. मुंबई में Petrol 87 रुपये 94 पैसे और diesel 78 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर है |

INDvWI Ravichandran Ashwin ने West Indies को दिया पहला झटका

PAKvAUS Usman Khwaja का शतक Pakistan और Australia 1st Test match हुआ ड्रा

  • वही केंद्र की मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को थोड़ी राहत देते हुए Petrol और diesel की कीमतों पर ढ़ाई रुपये की कटौती की थी
  • लेकिन उसके बाद भी जिस कदर से Petrol और diesel की कीमतें बढ़ रही है |
  • आने वाले दिनों में Petrol और diesel अपनी पुरानी कीमत पर आ जाएगा |
  • पिछले आठ दिनों में डीजल एक रुपया 95 पैसा और पेट्रोल 98 पैसा महंगा हुआ है |

Share this story