पुलिस के साथ मेरा रोज का उठना बैठना हैं और पुलिस मेरे कुछ नहीं करेगी

पुलिस के साथ मेरा रोज का उठना बैठना हैं और पुलिस मेरे कुछ नहीं करेगी

सीतापुर -पुलिस महकमे का नजदीकी बताकर बीएसपी महिला नेत्री से धोखाधड़ी करना एरोन संचालक रचित अग्रवाल को महंगा साबित हुआ। महिला नेता ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर धोखाधड़ी कर हड़पे गए रूपये दिलाने की गुहार लगायी हैं। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की बात कह रही हैं।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का हैं। यहाँ की धुरामऊ बंगला निवासी बीएसपी महिला नेत्री समीक्षा शुक्ला पेशे से राजनितिक नेत्री हैं। महिला नेत्री ने एसपी को तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि शहर के होळीनगर कॉलोनी निवासी रचित अग्रवाल पेशे से एरोन जुम्बा के संचालक हैं। महिला का आरोप हैं कि दिन पूर्व रचित अग्रवाल ने एक फिल्म "गन वाली दुल्हनिया"की शूटिंग के लिए बीएसपी नेता रामपाल यादव के होटल कृष्ण स्पर्श में शूटिंग करने आये लोगों के रुकने के लिए तीन दिन की बुकिंग 1 लाख रूपये में मेरे द्वारा करायी गयी थी। जिस पर रचित अग्रवाल और फिल्म के डायरेक्टर द्वारा 25-25 हजार रूपये होटल के मैनेजर को दिए गए थे। आरोप हैं कि जब शूटिंग के ढाई दिन बाद इन लोगों ने होटल से चेकआउट किया तो होटल की बकाया राशि 49850 रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कही जिस पर जब होटल का अकाउंट का चेक किया गया तो अभी तक खाते में पैसा नहीं आया हैं। महिला का आरोप हैं कि जब रचित अग्रवाल से बकाया पैसे मांगे गए तो उसमे महिला नेत्री के रेस्टोरेंट पर गन्दी गन्दी गालियां दी और महिला से अभद्रता भी की।

महिला ने एसपी को तहरीर देकर यह भी आरोप लगाया हैं कि रचित अग्रवाल ने पुलिस से नजदीकी बताकर कई लोगों के रूपये हड़पने का काम किया हैं और महिला का कहना है कि रचित अग्रवाल ने रेस्टोरेंट में आकर यह भी कहा कि पुलिस के साथ मेरा रोज का उठना बैठना हैं और पुलिस मेरे कुछ नहीं करेगी। महिला ने एसपी से मिलकर पूरे मामले से अगवत कराया हैं और इन्साफ की गुहार लगायी हैं। महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रचित अग्रवाल से मेरी जान भी ख़तरा हैं वह इतने पैसे न देने के लिए कुछ भी करवा सकता हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले बेहद गंभीर हैं प्रकरण की जांच करवायी जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्यवाही होगी।
खुद को पुलिस का खास बताकर बीएसपी की महिला नेता को बनाया शिकार, एसपी के पास पहुंचा मामला, मचा हड़कंप.....

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story