यहां ईलाज भी होता है लाठियों की मार भी मिलती है कभी देखा है ऐसा नर्सिंग होम

यहां ईलाज भी होता है लाठियों की मार भी मिलती है कभी देखा है ऐसा नर्सिंग होम

कुछ समय के लिए नर्सिंग होम बना जंग का मैदान, मौके पर पुलिस बल पहुंचकर संभाला मोर्चा

नर्सिंग होम के स्टाफ द्वारा जमकर भांजी गई मरीज के तीमारदारों के ऊपर लाठी व डंडे


₹2000 की खातिर नर्सिंग होम द्वारा समुचित इलाज ना करने से महिला मरीज की गई जान परिजनों ने लगाए आरोप

गोण्डा । चंद दिनों में अकूत संपत्ति जुटाने के बाद जब लोगों की पैठ रसूखदार लोगों से होती है तो अपने द्वारा किए गए हर गलत कार्य को भी सही ठहराने का दमखम रखकर लोगों पर जुर्म व अन्याय करने से बाज नहीं आते हैं ।

कुछ इस तरह ही मण्डल मुख्यालय पर स्थित बहुचर्चित सतीश चंद्र मेमोरियल अस्पताल है जिनके मालिक डॉक्टर ओ एन पाण्डेय है जो पूर्व के कुछ वर्षों पहले अपना सफर एक स्कूटर से प्रारंभ किए थे और वर्तमान में उनके पास अपना एक नर्सिंगहोम, पैरामेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज के साथ तमाम लग्जरी गाड़ियां उनके ऐसो आराम का संसाधन बनी हुई है । डॉ पांडे का नर्सिंग होम हो या पैरा मेडिकल कॉलेज हमेशा सुर्खियों में आकर चर्चा का विषय बना रहता है पीड़ित लोग न्याय की आस लगाए प्रशासन से गुहार करते हैं उनका एनसीआर , एफ आई आर दर्ज तो जरूर होता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है यह जगजाहिर है वर्तमान सिस्टम पर यह भारी पड़ते हैं जिससे इन पर इन शिकायतों का कोई आंच नहीं आती है ।
डॉ पांडे के नर्सिंग होम में बीती 12 अक्टूबर की रात्रि नगर के ही एक व्यक्ति के द्वारा एक महिला को इलाज कराने के लिए लाया गया जिसका चंद रुपयों के खातिर हॉस्पिटल द्वारा इलाज न करने के कारण एक मरीज की जान चली गई इस पर मरीज के तीमारदार ओं द्वारा हॉस्पिटल स्टाफ पर पैसे ना होने के कारण उचित इलाज ना करने का आरोप लगाते हुए हल्ला मचाना शुरू किया तो वहां के स्टाफ द्वारा जमकर लाठी व डंडे मरीज के परिजनों पर भांजे गए जिससे कई लोगों को चोटें भी आई अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतक मरीज के साथ आई महिला को भी नहीं बख्शा और उन पर भी डंडे से प्रहार किया ।

क्या है मामला

कोतवाली नगर के पटेल नगर की युवती अफसाना उम्र लगभग पचीस साल को एक तारीख को एडमिट किया जिसका बीती रात्रि लगभग 11बजे महिला की मौत हो गई ।
मृतका गर्भवती महिला थी परिजनों ने अस्पताल के ऊपर गम्भीर आरोप लगा है ।
परिजनों ने बताया कि दो हजार रुपये के लिए गर्भवती महिला से खिलवाड़ किया गया । मरीज को उनके यहां एडमिट करने के बाद डिलीवरी कराई गई जिसमें बच्चा मरा पैदा हुआ । अस्पताल द्वारा मरीज के ऊपर खर्च किया गया दवा व वार्ड के सारे पैसे जमा कर दिए गए थे केवल ₹2000 ना दे पाने के कारण मरीज के इलाज में घोर लापरवाही बरती गई जिससे मेरे मरीज की जान चली गई । मृतक महिला के पति और भाई ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बहुत बुरा सुलुक किया है हम लोगों को बहुत मारा पीटा है ।
घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को होते ही मौके पर सी ओ सिटी जटाशंकर राव और नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पहुंचे जिनके द्वारा परिजनों को संतवाना दिया गया कि तहरीर दो कार्यवाही होगी ।
इस मौके पर भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अस्पताल पर आक्रोशित भारी भीड़ को समझा बुझाकर स्थिति नियंत्रित किया ।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी सदर जटाशंकर राव

इस संबंध में दूरभाष पर क्षेत्राधिकारी सदर ने जानकारी दिया गया कि ओ एन पांडे नर्सिंग होम में एक महिला इलाज चल रहा था जिसकी मृत्यु हो गई मृत हो गई है मृतक महिला के परिजन व रिश्तेदारों द्वारा नर्सिंग होम के स्टॉफ पर ₹2000 मौके पर ना उपलब्ध होने के कारण समुचित इलाज न हो पाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था जिस पर नर्सिंग होम के कर्मचारियों व परिजनों के बीच मारपीट हुई है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Share this story