INDvsWI Team India ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज Prithvi Shaw बने Man of the Series

INDvsWI Team India ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज Prithvi Shaw बने Man of the Series

Team India ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज

डेस्क-INDvsWI Team India और Windie के बीच खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में India ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। पहली और दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अपना बेहतरीन खेल दिखाया |

Windie के खिलाड़ियों को एक-एक कर चलता किया। India की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट लिए। इस तरह उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार किसी मैच में 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया। उन्हें "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।

Prithvi Shaw दूसरे टेस्ट में 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली

वहीं अपने डेब्यू टेस्ट में 134 रनों की शतकीय पारी और दूसरे टेस्ट में 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw को " Man of the Series " चुना गया। Team India की घरेलू धरती पर लगातार 10वीं जीत है।

यहां ईलाज भी होता है लाठियों की मार भी मिलती है कभी देखा है ऐसा नर्सिंग होम

बलरामपुर सीएमएस लिपिक के हाई वोल्टेज ड्रामा ने पकड़ा तूल

  • पहली पारी में वापसी करने के बाद Windie की दूसरी पारी भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे धराशाही हो गई।
  • तीसरे दिन Windieके बल्लेबाजों ने टीम को ख़राब शुरुआत दी
  • टीम के 4 खिलाड़ी 50 रनों से पहले ही पैवेलियन लौट गए।
  • टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रेथवेट और पावेल तो खाता तक नहीं खोल पाए।
  • वहीं 28 रन बनाकर क्रीज पर डटने की नाकाम कोशिश में जुटे होप को जडेजा ने चलता किया।

Share this story