मानक व गुणवत्ता से परे डेक्स बेंच आपूर्ति करने वाली संस्था को भुगतान करने का हुआ फरमान

मानक व गुणवत्ता से परे डेक्स बेंच आपूर्ति करने वाली संस्था को भुगतान करने का हुआ फरमान

ना चाहते हुए भी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को करना पड़ेगा भुगतान

मामला जिले के 115 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में डेक्स बेंच सप्लाई से जुड़ा

बलरामपुर(अविनाश पांडेय )अभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डेक्स बेंच मानक विहीन व घटिया आपूर्ति मामले का सत्यापन कार्य पूरा भी नहीं हुआ कि इसी बीच बेसिक शिक्षा महकमा ने संबंधित स्कूलों की प्रधानाध्यापकों को आपूर्ति करने वाले फार्म को भुगतान करने का निर्देश दे दिया है। विभाग के इस फरमान से शिक्षकों को मजबूरी में घटिया व मानक से परे डेक्स बेंच आपूर्ति का भुगतान ना चाहते हुए करना पड़ रहा है

जिले के 115 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शासन के निर्देश पर डेक्स बेंच का बजट निर्गत किया गया था। अभी करीब 75 स्कूलों को आपूर्ति की ही गई थी। कि इसी बीच विभाग ने प्रधानाध्यापकों को आपूर्ति करने वाली संस्था को भुगतान करने का निर्देश दे दिया है। जिले में 115 स्कूलों मे डेक्स बेंच सप्लाई के लिए एक करोड़ 79 लॉक 51 हजार ₹500 शासन से मिला है।


स्कूलों में घटिया व मानक डेक्स सप्लाई होने की चर्चा

जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए आपूर्ति की गई डेक्स बेंच मानक विहीन प्रवक्ता से परे होने की चर्चा है।
सूत्रों की मानें तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभागीय दबाव में एक निश्चित कार्यदाई संस्था से डेक्स बेंच खरीदने को मजबूर है सप्लाई करने वाली संस्था बिना पूछे ही स्कूलों में डेक्स बेंच की आपूर्ति धड़ल्ले से करने की बात कही जा रही है। मानक व गुणवत्ता युक्त ना होने से स्कूलों में भेजे जा रहे डेक्स बेंच उपलब्ध कराते ही टूटने लगे हैं ।


पड़ताल में खुल चुकी है पोल

बीते दिन जिले के 1 दर्जन से अधिक स्कूलों का डेक्स बेंच आपूर्ति का पड़ताल किया था।
जिसमें कई स्कूलों में सप्लाई किए गए डेक्स बेंच उपलब्ध कराते ही टूट गए स्कूलों से दबी जुबान से शिक्षकों ने मानक व गुणवत्ता से परे होना बताया इतना ही नहीं बिना प्रधानाध्यापकों को सूचना दिए स्कूलों में डेक्स बेंच आपूर्ति करने की बात कही गई। अब शिक्षकों की माने तो भुगतान करने के लिए भी विभाग ने आदेश किया है ।


महज औपचारिकता ही रहा सत्यापन कार्य

स्कूलों में आपूर्ति की गई। डेक्स बेंच की सप्लाई के मानक व गुणवत्ता की जांच के लिए जिला अधिकारी स्तर से सत्यापन समिति बनाई गई थी। सत्यापन समिति के जांच के बाद ही स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को संबंधित फर्म को भुगतान करना था। सूत्रों की मानें तो महज औपचारिकता पूरा कर विभाग ने सत्यापन कार्य पूरा करते हुए फर्म को भुगतान करने का निर्देश दे दिया है ।घटिया व मानक से परे डेक्स बेंच सप्लाई व उसके बाद भुगतान करने का आदेश सबके लिए अबूझ पहेली बना हुआ। पटल सहायक एनके सिंह की माने तो जिले में डेक्स बेंच की आपूर्ति मानक व नियम अनुसार की गई है जिन स्कूलों का सत्यापन समिति ने सत्यापन कार्य पूरा कर दिया है। उन स्कूलों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है ।

अधिकारी के बोले

बीएसए हरिहर प्रसाद की माने तो शासन के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में डेक्स बेंच की आपूर्ति की गई है। डेक्स बेंच की गुणवत्ता व मानक की जांच जैसे-जैसे सत्यापन समिति पूरी करेगी सत्यापन कार्य पूर्ण होने वाली स्कूलों को भुगतान करना का निर्देश दिया गया है।

Share this story