योगी सरकार के गालीबाज विधायक ने सीएमएस को पीटने की दी धमकी

योगी सरकार के गालीबाज विधायक ने सीएमएस को पीटने की दी धमकी

विधायक का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल

प्रकरण संयुक्त अस्पताल के 1 करोड़ 40 लाख घोटाले से जुड़ा

बलरामपुर(अविनाश पांडेय )बलरामपुर संयुक्त जिला चिकित्सालय मैं सीएमएस लिपिक विवाद का मामला अभी तूल पकड़े ही है कि इसी बीच सीएमएस ने सदर विधायक पर अस्पताल में घुसकर मारपीट करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा कि विधायक कुछ लोगों को आउटसोर्सिंग पर नौकरी लगवाने में विफल रहे। जिसके चलते वह मुझसे नाराज हैं ।

सीएमएस ने विधायक द्वारा फोन पर धमकी दिए जाने का ऑडियो उपलब्ध कराकर सनसनी फैला दी है ।वहीं विधायक की माने तो सीएमएस के मनमानी की शिकायत सीएम से की गई है। जन समस्याओं का समाधान ना होने पर सीएमएस से फोन पर वॉटर की थी संयुक्त जिला चिकित्सालय में सीएमएस लिपिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
जिले में 28 मई 2018 को संयुक्त जिला चिकित्सालय में डॉक्टर राजेश मोहन गुप्ता की सीएमएस पद पर तैनाती हुई ।इलाहाबाद से तबादला हो कर आए सीएमएस ने कार्यभार ग्रहण किया सीएमएस की माने तो कार्यभार ग्रहण करते ही अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी मैन पावर सप्लाई का काम फर्जी संस्था चित्रांश कंपनी कर रही थी। जबकि यह काम शासन से मैसर्स अवनि परिधि नामक संस्था को आवंटित था ।

यह भी पढ़ें मानक व गुणवत्ता से परे डेक्स बेंच आपूर्ति करने वाली संस्था को भुगतान करने का हुआ फरमान

बाद में शासन ने चित्रांश कंपनी को हटा दिया। इस कंपनी में काम कर रहे 22 कर्मी को अवनि के माध्यम से पुनः काम पर रख लिया गया। सीएमएस की माने तो कुछ कर्मियों की जगह रिक्त चल रही थी। इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों को हुई तो उन्होंने अपने लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा। मेरी संस्तुति पर 22 अन्य कर्मियों की नियुक्ति अवनी संस्था ने कर दी सदर विधायक पलटू राम ने भी से लोगों की नियुक्ति अवनी के माध्यम से कराना चाहते थे ।

सीएमएस ने आगे बताया कि मैं मैंने उनके कहने पर नियुक्ति के लिए मैन पावर संस्था को उन नामों की संस्तुति कर दी। किसी कारणवश सदर विधायक अपने लोगों की नियुक्ति संस्था से नहीं करा पाए इस बात को लेकर वह मुझसे बेहद नाराज थे।
करीब 1 माह पूर्व उन्होंने मुझे फोन करके मारने पीटने की धमकी कहा कि तुम्हारी शिकायत जिलाधिकारी से करूंगा। तुम जनता को ब्लैकमेल करते हो सीएमएस ने कहा कि संयुक्त जिला अस्पताल में मेरे अधीनस्थ कार्यत लिपिक अजय श्रीवास्तव भ्रष्टाचार में लिप्त है। वह गलत कार्यों को कराना चाहते हैं।

सदर विधायक उनकी पूरी तरह मदद कर रहे हैं धमकी से संबंधित ऑडियो में सीएम को देकर मामले से अवगत कराऊंगा वह अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व पूर्व में किए गए अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा ।

उधर सदर विधायक पलटू राम की मानें तो सूबे के मुखिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सहित समुचित स्वस्थ सेवाए नहीं मिल रही हैं। इस बात की शिकायत काफी दिनों से लोगों द्वारा मिल रही थी सीएमएस अपने पद के दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

इस बात की शिकायत मैंने सीएम को जिले में दौरे पर आने के दौरान पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिस पर जांच का आदेश हुआ है ।अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र पर सीएमएस ने बीते दिन ताला लगवा दिया था। मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही थी मुझे सूचना मिलने पर सीएमएस सरकारी दुकान को बंद कराकर कमिशन के लिए प्राइवेट दुकान के दवाई खरिदवा द रहे हैं। मैंने मौके पर निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। इस बात को लेकर मैंने सीएमएस को फोन पर चेतावनी दी थी ।जिसका ऑडियो उन्होंने वायरल किया सीएमएस के अन्य आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

Share this story