मध्यप्रदेश : ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दाता बंद गुरुदारा में दर्शन किये

मध्यप्रदेश : ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दाता बंद गुरुदारा में दर्शन किये

मध्यप्रदेश-मध्यप्रदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उनका दूसरा दिन है आज सुबह राहुल गांधी ने दतिया में प्रसिद्ध पीताम्बरा मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए है और ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुद्वारा डेटा बांदी छोर जाते हैं। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद हैं।

सोमवार को राहुल गांधी ने अपने दो दिनों के ग्वालियर चंबल संभाग के चुनावी दौरे की शुरुआत दतिया में मां पीताम्बरा पीठ मंदिर दर्शन से की थी। यहां राहुल गांधी आधे घंटे से ज्यादा रुके और मां धूमावती के साथ ही मां पीताम्बरा की पूजा की। इस दौरान उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। पूजा के दौरान राहुल गांधी ने गेरुआ रंग की धोती भी पहनी।

इसके बाद राहुल ने दतिया रैली में भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने राफेल और किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को घेरा। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राफेल मामले में मोदी जी चुप हैं। वह खुद को चौकीदार कहते हैं, लेकिन इसी चौकीदार ने चोरी करवा दी।

Share this story