INDvsWI WestIndies के खिलाफ दो मैच खेलते ही Team India हासिल कर लेगा यह उपलब्धि

INDvsWI WestIndies के खिलाफ दो मैच खेलते ही Team India हासिल कर लेगा यह उपलब्धि

India और WestIndies का पहला वनडे मैच 21 को खेला जायेगा

डेस्क-INDvsWI India दौरे पर आई West Indies Team अभी पांच वनडे मैच खेला बाकी है वही India एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर पर है वही India दो वनडे मैच खेलते ही 950 वनडे मैच खेल वाली टीम बन जाएगी |

एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। India यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बनेगा। आस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसा अन्य देश है जिसने 900 वनडे पूरे किये हैं। आस्ट्रेलिया अब तक 916 वनडे खेल चुका है। वही India और WestIndies का पहला वनडे मैच गुहाटी में 21 को खेला जायेगा

इसे भी पढ़े-PAKvAUS Fakhar Zaman टेस्ट मैच में अपना पहला शतक बनाने से 6 रनों से चुके

इसे भी पढ़े- दुनिया के No 1 टेस्ट बल्लेबाज Virat Kohli ने बताया अपने सफलता का राज

  • India ने अपने एकदिवसीय सफर की शुरूआत 1974 में की थी
  • जबकि आगामी सीरीज के उसके प्रतिद्वंद्वी West Indies ने 1973 से वनडे खेलना शुरू किया था।
  • West Indies ने अब तक 780 वनडे खेले हैं। भारत की पहली सीरीका इंग्लैंड के खिलाफ थी
  • दो मैचों की यह सीरीज भारत ने 0-2 से गंवायी थी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1971 से वनडे की शुरूआत की थी।

पाकिस्तान 900 वनडे पूरे करने की दहलीज पहुच गई है

आस्ट्रेलिया ने जहां 916 वनडे खेले हैं वहीं इंग्लैंड ने 718 वनडे खेले हैं। India का पड़ोसी देश पाकिस्तान 900 वनडे पूरे करने की दहलीज पर है। उसने 899 वनडे खेले हैं। भारत ने अपने 948 वनडे में 489 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। India ने West Indies के खिलाफ 121 वनडे में 56 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और तीन में कोई परिणाम नहीं निकला है।

Share this story