पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघों के लिए मुसीबत ना बन जाए घोड़े

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघों के लिए मुसीबत ना बन जाए घोड़े

नगर निगम बरेली को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा हैं

पीलीभीत- पहले तो पीलीभीत जिले में बाघ कर्फ्यू लगाते थे लेकिन अब बरेली के घोडे़ भी पीछे नहीं हैं। यहॉ बरेली के घोड़ों का आतंक अब पीलीभीत के बाघों के लिए मुसीबत बन सकते है। क्योंकि अगर इन संक्रमित घोड़ों का शिकार कर किसी बाघ ने खाया तो उन्हे गम्भीर बीमारी हो सकती है।

इससे पूर्व भी यहां के एक बाघ की मृत्यु केनाईल डिस्टेम्पर वायरस से हो चुकी है। जो बीमारी ज्यादातर कुत्तों में पायी जाती है। बताया जा रहा है कि नगर निगम बरेली ने यह ख़तरनाक़ घोड़े पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियूरिया रेंज में छुड़वाये हैं। इसके बाद से ही अब टाइगर रिजर्व प्रशासन नगर निगम बरेली को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा हैं |

इसे भी पढ़े-श्रीनगर : आतंकियों से हुए मुठभेड़ में शहीद कमल किशोर को पुष्पांजलि दी गई

इसे भी पढ़े-पत्रकार अभिजीत अय्यर सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान पर अब मांगना चाहते है माफ़ी

  • वहीं उन्होने अपनी सभी पांचो रेंज अधिकारियों को भी अलर्ट के आदेश दिये है।
  • सूत्रों की माने तो यह पागल घोड़े पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियूरिया रेंज में छोडे़ जा चुके है।
  • गौरतलब यह है कि जब यह बात समाचार के माध्यम से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को पता चली तब इन्हे पता चला
  • कि इनके जंगलों में कोई भी आकर कुछ भी कर सकता है।

घोड़े किसी ना किसी राह चलते इंसान को काट लेते है
बीते कई माह से बरेली शहर में तीन घोड़ों ने आतंक मचा रखा था, यह तीनों घोड़े किसके है यह किसी को नहीं पता लेकिन अक्सर यह घोड़े किसी ना किसी राह चलते इंसान को काट लेते थे और वो बीमार हो जाता था। नगर निगम बरेली के मेयर व भाजपा नेता उमेश गौतम को जब इसकी जानकारी हुयी तो उन्होने इसे गम्भीरता से लिया।

  • तीनों घोड़ों को पकड़वाकर उन्होने इन्हे पीलीभीत के जंगलों में भेजना का फैसला लिया और बीते दिन बिना किसी को सूचना दिये भेज भी दिया।
  • उन्होने बताया कि यह तीनों घोड़े पागल हो चुके हैं और एक माह से इनका आतंक था
  • उन्होने कहा कि इन घोड़ों को इंसानी खून की आदत हो चुकी हैं
  • इस लिये नगर निगम की टीम ने यह आतंकवादी घोड़े है और इन्हे पीलीभीत के जंगलों में छोड़ा जा रहा है।

पागल घोड़ों को उन्होने पीलीभीत के जंगलों में छोडा गया
जैसे ही यह ख़बर फैली कि बरेली नगर निगम द्वारा पकडे़ गये पागल घोड़ों को उन्होने पीलीभीत के जंगलों में छोडा गया हैं उसके बाद से ही टाइगर रिजर्व के डीडी आदर्श कुमार ने सभी रेंज सर्किल में अलर्ट जारी कर दिया है। उनका कहना है कि सभी रेंज अधिकारी अपने क्षेत्र में इन घोड़ों को ढूंढे ताकि बाघ या किसी अन्य मांसाहारी जीव को नुकसान ना हो।

नगर निगम बरेली को भी टाइगर रिजर्व से नोटिस जारी किया जा रहा है कि उन्होने बिना अनुमति कैसे टाइगर रिजर्व में इन घोड़ों को छोड़ने का फैसला ले लिया है। टाइगर रिजर्व प्रशासन अब नगर निगम बरेली पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और इन घोड़ों को पकड़ने की जुगत में लग गया है। सूत्रों की माने तो यह पागल घोड़े पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियूरिया रेंज में छोडे़ जा चुके हैं।

बंदरों के बाद अब घोड़े
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में बिन बुलाये मेहमान ना आये हो। इससे पूर्व भी यहॉ के जंगलों में हज़ारों बंदर पकड़कर भेजे जा चुके है और अब घोड़े आ गये है वो भी पागल आतंकी।

Share this story