PAKvAUS Pakistan ने बनाई 369 रनों की बढ़त Babar Azam और Asad Shafiq मैदान में

PAKvAUS Pakistan ने बनाई 369 रनों की बढ़त Babar Azam और Asad Shafiq मैदान में

Azhar Ali 64 रन बना कर आउट हो गए

डेस्क-PAKvAUS Pakistan और Australia के बीच दूसरा टेस्ट मैच तीसरा दिन खेला जा रह है pakistan 4 विकेट के नुकसान पर 307 रनो की बढ़त बना लिए है |

AUS 145

PAK 282, 232/4 (73.0 Ovs)

CRR: 3.18
Day 3: Lunch Break - Pakistan lead by 369 runs

इस मैदान में Babar Azam 34 रन बना खेल रहे है Asad Shafiq 42 रन बना कर खेल रहे है अजहर अली 64 रन बना कर आउट हो गए और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर आउट हुए अजहर का इस श्रृंखला में यह पहला अर्धशतक है।

इसे भी पढ़े -

इसे भी पढ़े -

  • अब्बास ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये
  • जिससे Pakistan ने Australia को पहली पारी में 145 रन पर आउट करके 137 रन की बढ़त हासिल की।
  • दिन का खेल समाप्त होने तक Pakistan ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 144 रन बना लिए थे
  • जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गई है।

पाकिस्तान के अभी 8 विकेट बाकी हैं जिससे उसके पास दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 बढ़त बनाने का अच्छा मौका है क्योंकि पिछले हफ्ते दुबई में पहला टेस्ट ड्रा रहा था। अजहर पिछली तीन पारियों में 18, चार और 15 रन ही बना सके थे लेकिन आज उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए अपनी अर्धशतकीय नाबाद पारी में तीन चौके जमा लिए हैं।

  • लेकिन पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने फिर शानदार पारी खेली।
  • पहली पारी में उन्होंने 94 रन बनाये थे और दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन की पारी खेली।
  • उनकी सात चौके जडि़त पारी का अंत नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर रिटर्न कैच लेकर किया

पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट जल्दी गंवा दिया जो मिशेल स्टार्क की गेंद पर ढीला शॉट खेलकर शार्ट मिडआफ पर कैच थमाकर चलते बने। आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी 2 विकेट पर 20 रन से आगे बढ़ाई लेकिन अब्बास ने शॉन मार्श (3) और ट्रेविस हेड (14) को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। आसिफ ने इसके बाद आरोन फिंच (39) को फखर जमां के हाथों कैच कराया और लंच से पहले आखिरी ओवर में कप्तान टिम पेन (3) को पगबाधा आउट किया। इस बीच लेग स्पिनर यासिर शाह ने मिशेल मार्श (13) को पवेलियन भेजा। मार्नस लाहबूशेन ने रन आउट होने से पहले 25 रन बनाए जबकि स्टार्क ने 34 रन का योगदान दिया। अब्बास ने स्टार्क को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत करने के साथ ही अपने करियर में तीसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

Share this story