पटना के पूर्व लोकायुक्त सहित परिवार के 7 लोग सड़क हादसे में घायल

पटना के पूर्व लोकायुक्त सहित परिवार के 7 लोग सड़क हादसे में घायल

एक महिला और एक बच्ची की हुई मौत

बाराबंकी (सैफ मुख़्तार) कहा जाता है कि आदमी अगर सुबह घर से निकले और शाम तक सकुशल वापस आ जाये तो बड़ा भाग्यशाली कहा जायेगा । मगर एक घर से निकला एक परिवार वापस घर नही पहुँच सका । इस परिवार की एक महिला और एक बच्ची की इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी ।

बताया जाता है कि यह परिवार पटना के पूर्व लोकायुक्त एस. पी.सिन्हा का था जो दिल्ली से वापस पटना जा रहा था । इस घटना में एस. पी.सिन्हा की पत्नी और उनकी पोती की मौत हो गयी है । हादसे में घायल 7 लोगों में से दो लोगों की हालत गम्भीर है जिन्हें इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेन्टर भेजा गया है ।

तस्वीरों में दिखाई दे रहे सड़क हादसे में घायल पटना के पूर्व लोकायुक्त एस. पी. सिन्हा के परिवार के है । यह सड़क हादसा बाराबंकी जनपद के थाना सफदरगंज इलाके के पल्हरी के पास से गुजर रहे बाराबंकी - फैज़ाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है । एस. पी. सिंह का परिवार अपने किसी वैष्णोदेवी दर्शन जा रहे किसी रिश्तेदार को छोड़ने दिल्ली गए थे और वहीं से वह वापस पटना जा रहे थे । कार में एस. पी. सिन्हा सहित परिवार के 9 लोग सवार थे । पल्हरी के निकट पहुँचते ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई । टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एस .पी.सिन्हा की पत्नी सुषमा सिन्हा और उनकी पोती अदिति की मौत हो गयी । परिवार के शेष 7 लोग घायल हो गए जिन्हें बाराबंकी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया । जहाँ से दो गम्भीर घायलों को राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेन्टर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । घायलों में एस. पी.सिन्हा , अमृता , स्नेहा , श्रेया , रिया , राहुल , अविनाश शामिल है ।


गाड़ी चला रहे घायल पटना के पूर्व लोकायुक्त एस. पी. सिन्हा ने बताया कि उन्हे किसी प्रकार की नींद नही आई थी बल्कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया ।


बाराबंकी के जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर विनायक ने बताया कि यहाँ 7 लोग घायल के रूप में आये थे जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को राजधानी के ट्रामा सेन्टर प्राथमिक उपचार के रेफर कर दिया गया है । इन घायलों के अलावा एक महिला और एक बच्ची समेत दो लोगों की दुखद मृत्यु हो गयी है । यह लोग दिल्ली से बिहार वापस जा रहे थे ।

Share this story