अभिलेखों का सत्यापन ना होने से अध्यापकों की दिवाली रहेगी फीकी

अभिलेखों का सत्यापन ना होने से अध्यापकों की दिवाली रहेगी फीकी

वेतन के अभाव में शिक्षकों को जीविका चलाना हो रहा मुश्किल

शिक्षक संघ ने सत्यापन कार्य में देरी का विभाग पर जड़ा आरोप

बलरामपुर (अविनाश पाण्डेय )जिले के परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित 904 अध्यापकों का वेतन ना मिलने से दिवाली फीकी होने के अंदेशा है। नव नियुक्त शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऑनलाइन सत्यापन कराकर अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है ।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में हाल ही में 904 सहायक अध्यापक की तैनाती की गई है। लंबे संघर्ष व काफी मुश्किलों के बाद इन अध्यापक को नौकरी मिली है ।नौकरी मिलने के बाद विभाग को वेतन देने के लिए सभी अभिलेखों का सत्यापन कर आना है। नव नियुक्त अध्यापकों की मानें तो विभाग ने अभी इन सभी का सत्यापन कार्य शुरू ही नहीं कराया है। सत्यापन ना होने से अध्यापकों को वेतन ना मिलने से दिवाली फीकी होने का अंदेशा सताए हुए हैं। जानकारों की मानें तो अब विभाग को अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन कराने का शासनादेश है उसके बाद भी विभाग अभी तक नव नियुक्त अध्यापको का सत्यापन कार्य शुरू नहीं करा सका है।


समायोजित अध्यापकों ने मांगा पुराने सत्यापन पर वेतन

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव कुमार मिश्रा की मानें तो सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 904 शिक्षकों की तैनाती की गई है इनमें 32 शिक्षामित्र शामिल है ।32 शिक्षामित्रों में 22 शिक्षा मित्र पूर्व में समायोजित अध्यापक पद पर तैनात थे। 8असमायोजित व दो अन्य जिले से तैनात हुए हैं। जिलाध्यक्ष की मानें तो समायोजित शिक्षामित्रों का पूर्व में वेतन प्राप्त करने के पहले अभिलेखों का सारा सत्यापन हो चुका है। पुराने सत्यापन के आधार पर समायोजित शिक्षामित्रों का दिवाली के पहले वेतन निर्गत करने की मांग में शिक्षा अधिकारी से की है। साथ ही साथ संघ जिलाध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त अध्यापकों का सत्यापन कार्य जल्द से जल्द कराकर दिवाली के पहले वेतन दिलाने की मांग की है जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के पीलीभीत भदोही कानपुर देहात आज जिलों में समायोजित शिक्षकों को नए सिरे से तैनाती होने पर पुराने सत्यापन पर वेतन निर्गत किया गया है ।


ऑनलाइन सत्यापन पर गंभीर नहीं है विभाग

भले ही शासनादेश जारी कर दिया गया हो कि अब अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन किया जा सकता है
लेकिन बेसिक शिक्षा महकमा अभी भी पुराने ढर्रे पर चलकर शिक्षकों को वेतन के लिए परेशान कर रखा है। शिक्षकों की मानें तो अब सभी अभिलेखों का सत्यापन विभाग ऑनलाइन करा कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया तत्काल कर सकता है। शिक्षक संघ की माने तो जिले का बेसिक शिक्षा महकमा नव नियुक्त अध्यापको का ना तो ऑनलाइन सत्यापन कार्य शुरू करा सका है ।और ना ही कागजों के माध्यम से सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू की है ।ऐसी स्थिति में शिक्षकों को दिवाली से पहले वेतन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।

अधिकारी के बोल

प्रभारी बीएसए ह्रदय शंकर लाल श्रीवास्तव की माने तो नव नियुक्त अध्यापको का वेतन उनके सभी अंग पत्रों प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही देने का शासनादेश है। सत्यापन की प्रक्रिया विभाग जल्द शुरू कराएगा सत्यापन कार्य पूरा होते ही नव नियुक्त अध्यापकों को वेतन निर्गत कर दिया जाएगा।

Share this story