इस तरह से control करें अपना sugar Level , Diabetes Diet से

इस तरह से control करें अपना sugar Level , Diabetes Diet से

इस तरह से Control हो जायेगा Blood Sugar Level , diabetes diet से
हेल्थ डेस्क - आज कल तेजी से बदल रहे lifestyle के कारण Diabetes Patient बढे हुए sugar Level के कारण diabetes का ऐसे में body को जरुरत होती है balanced Diet की |

अगर थोड़ी से सावधानी बरती जाए तो diabetes के असर को कम किया जा सकता है ऐसे में जरुरत होती है balanced diabetes diet की |
diabetes के मरीजों ने इन पाच तरह के पदार्थ को अपने भोजन में जरुर लेना चाहिए। अगर आप को डायबिटीज है तो उचित पदार्थ को अपने खाने में शामिल कर लेना चाहिए तभी आपका भोजन संतुलित रहेगा। क्यों की किसी एक चीज को खाने से सभी पोषक तत्व नहीं मिल सकते इसीलिए खाने में सभी तरह की चीजे शामिल करनी चाहिए ताकी शरीर को सभी जरुरी पोषक तत्व मिल सके। डायबिटीज के मरीजो को निचे दी गयी चीजो का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए।

हरी सब्जिया
अनाज
ताजे फ़ल
दूध से बने सभी उत्पाद जिनमे वसा की मात्रा कम हो
चिकन, फिश और बीफ
Diabetes के मरीजो ने अपने खाने में शामिल करना बहुत जरुरी है लेकिन Diabetes Patient को इन चीजे के अलावा बाकी के चीजे भी खा सकते है।

अगर किसी ने अपने Diabetes diet पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो उसे आगे चलकर कई सारी Health Problems का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए समय रहते अपने Diabetes diet में Balance कर एक संतुलित भोजन लेना चाहिए। डायबिटीज के मरीजो ने पुरे दिन में अपने भोजन और नाश्ते में सही अन्तर रखना बहुत जरुरी है। सही समय पर भोजन कर लेने से Blood Sugar Level को नियंत्रित किया जा सकता है।

Diabetes Patient का भोजन लेना ही काफी नहीं बल्की खाने के समय कौनसी चीजो को सही मात्रा में खाना है इसका खयाल रखना भी जरुरी है। डायबिटीज एसोसिएशन का मानना है की जब कोई भी मरीज खाना खाता है तो उस वक्त उसके खाने की थाली में एक हिस्से में पालक, गाजर, कोबी और टमाटर जैसी सब्जिया होनी चाहिए और दुसरे हिस्से में अनाज से बने पदार्थ, पास्ता, ब्राउन चावल होने चाहिए और इसके साथ में फिश, सोयाबीन, अंडे, मास से बनी चीजे भी होनी चाहिए। खाने में दूध और कुछ फलो का भी सेवन करना चाहिए।

Diet में कितनी मात्रा में Carbohydrate लेना चाहिए बेहद जरुरी है। इसके बारे में डॉक्टर अपने मरीजो को हमेशा बताते रहते है क्यों की Carbohydrate की मात्रा अगर शरीर में अधिक मात्रा में हो गयी तो इससे खून में सुगर की मात्रा पर विपरीत परिणाम पड़ता है। कार्बोहायड्रेट लेने के बाद में वे ग्लूकोस में परिवर्तित हो जाते और दिनभर शरीर को काम करने के लिए उर्जा की जरुरत पड़ती है और यह Energy Carbohydrate से मिलती है।

इसीलिए Diabetes Patient का समय पर Carbohydrate अधिक मात्रा में लेने से Blood Sugar Level अचानक बढ़ सकती है। इसीलिए पुरे दिन में कार्बोहायड्रेट को थोडा थोडा करके लेना चाहिए। अनाज, फ़ल, दूध और दही में कार्बोहायड्रेट होता है लेकिन डायबिटीज के मरीजो के लिए ऊपर बताई गयी चीजे लाभदायक है। सोडा, कैंडी और मीठे पदार्थ में कार्बोहायड्रेट होता है लेकिन इनमे पोषक तत्व बहुत ही कम रहते है इसीलिए इन्हें कम मात्रा में ही लेना चाहिए।

मक्खन और वसा वाले मास में संतृप्त वसा बड़ी मात्रा में होता है जिसकी वजह से ह्रदय से जुडी बीमारिया होने का खतरा बढ़ जाता है, इसीलिए इन चीजो से दूर रहना ही बेहतर है। लेकिन मछली, स्वस्थ तेल और बादाम, अखरोट जैसे नट्स खाने से डायबिटीज के मरीजो को काफी लाभ मिलता है क्यों की इनमे ओमेगा 3 जैसे संतृप्त अम्ल रहते है जिसकी वजह से ह्रदय की बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।

जीन चीजो में नमक (सोडियम) अधिक मात्रा में होता है उन्हें लेने से रक्तचाप बढ़ जाता है इसीलिए उच्च रक्तचाप को रोकने के लिए पालक, टमाटर और केले का सेवन करना जरुरी है क्यों इनमे पोटाशियम अधिक मात्रा में होता है जो उच्च रक्तचाप को कम करने का काम करता है। डायबिटीज के मरीजो को हमेशा फ़ल खाने की सलाह दी जाती है लेकिन फलो को भी नियमित मात्रा में ही लेना चाहिए क्यों की फलो में भी कार्बोहायड्रेट होते है। उसी तरह ड्राई फ्रूट्स को भी सही मात्रा में लेना चाहिए।

जीन लोगो को Diabetes की बीमारी है उन्होंने सही तरीके से भोजन लेना चाहिए। उसके लिए रोज के खाने के कुछ बदलाव करना जरुरी है। अच्छी आदत डालने से डायबिटीज के मरीज पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते है उसके लिए उन्हें जरुरत है तो खाने में कुछ बदलाव करने की।

इस तरह से डालें खाने कि आदत

मीठे ड्रिंक की जगह पानी पीना, बिना शक्कर की चाय, और Low Caloric वाली चीजे।



दिन में 4 औंस Fruit Juice पिए क्यों की फलो में कार्बोहायड्रेट बड़ी मात्रा में मौजूद होते है।

खाने में अधिक मात्रा में सब्जियों को शामिल करे।

मास में भी पसलियों की आखो की बजाय सरलोइन मास का इस्तेमाल करे, प्रेत्जेल और चिप्स खाने के बजाय शिमला मिर्च, अजवायन और गाजर जैसी सब्जियों का इस्तेमाल करे।

अधिक वसा मात्रा के उत्पाद की जगह पर कम वसा वाले दूध के उत्पाद का सेवन करे।

आम दही की जगह पर ग्रीक दही का इस्तेमाल करे जिसमे प्रोटीन और कैल्शियम अधिक मात्रा में रहता है।

आइसक्रीम खाने के बजाय जमा हुआ दही का इस्तेमाल करे।

फ्राइड किये हुए चीजो की जगह पर सेके हुए, भुने हुए चीजे खाने की आदत डाल दे।

किसी भी सब्जी को पकाने से पहले उसे अच्छी तरह से धोले ताकी उसमे जो सोडियम की मात्रा है वह कम हो जाती है।

सब्जी, फिश और पास्ता को और अच्छा बनाने के लिए उसमे मक्खन और नमक डालने की बजाय निम्बू के रास का इस्तमाल करे।

खाना बनाने के समय मक्खन डालने की बजाय स्वस्थ तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस तरह से छोटी छोटी बातो पर ध्यान देने से कई सारे लाभ होते है और डायबिटीज के मरीज का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक रहता है।

डायबिटीज के मरीजो ने अपने खानपान पर विशेष ध्यान क्यों देना जरुरी यह हमें यहाँ दी गयी जानकारी से मालूम पड़ता है। जीन लोगो को डायबिटीज की बीमारी हुई है उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं। बस उन्हें केवल जरुरत है तो अपने आहार पर ध्यान देने की। अगर कोई भी व्यक्ति नियम के अनुसार खाने पिने पर ध्यान द तो उसे इस बीमारी से कुछ भी तकलीफ नहीं हो सकती।

Diabetes Patient को अपने Sugar Level को controle करके वह एक आम इन्सान की तरह की रह सकता है। उसे केवल अपने आहार को नियंत्रण में करने की जरुरत है। एक बार अगर उसने इसबात पर नियंत्रण पा लिया तो उसे किसी भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता और वह बड़े आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकता है।

Share this story