PCB ने Nasir Jamshed पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में 10 साल का बैन बरकरार रखा

PCB ने Nasir Jamshed पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में 10 साल का बैन बरकरार रखा

Nasir Jamshed उन 6 खिलाड़ियों में शामिल थे

डेस्क-Pakistan के पूर्व सलामी बल्लेबाज Nasir Jamshed पर स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में लगे 10 साल का बैन बरकरार रहेगा। Pakistan Cricket Board ने Naseer Jamshed पर लगे बैन को बरकरार रखा है।

Nasir Jamshed उन 6 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। इसी साल अगस्त महीने में भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने उन्हें 10 साल के बैन की सजा सुनाई थी। अपने बयान में Pakistan Cricket Board (PCB) ने कहा, स्वतंत्र जांचकर्ता ने उन पर लगे बैन को पूरी तरह सही पाया है और उन पर लगा ये बैन बरकरार रहेगा।

इसे भी पढ़े -UAEvsAUS Australia ने UAE के 3 बल्लेबाजो को किया आउट

इसे भी पढ़े-सो रही बहन के साथ छोटेभाई ने किया ऐसा विडियो देखकर रह जायेगे हैरान

  • Nasir Jamshed ने Pakistan के लिए अब तक 45 वनडे मैच खेले हैं
  • जिसमें उन्होंने करीब 35 की औसत से 1443 रन बनाए हैं।
  • इसमें उनके 3 शतक भी शामिल है।
  • Nasir Jamshed ने साल 2012 में भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैच में लगाए थे।

Nasir Jamshed इसके अलावा उन्होंने अब तक 18 टी-20 और 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। Pakistan Super League (PSL) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद मामले में भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने जमशेद के अलावा मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज, खालिद लतीफ और शरजील खान को भी अलग-अलग सजा सुनाई थी।

Share this story