INDvsWI कप्तान Virat Kohli 81 रन बनाते ही तोड़ देंगे Sachin Tendulkar यह Record

INDvsWI कप्तान Virat Kohli 81 रन बनाते ही तोड़ देंगे Sachin Tendulkar यह Record

Virat Kohli 81 रन बनाते ही 10000 रन पूरे कर लेंगे

डेस्क-INDvsWI Team India और West Indies के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जायेगा वही Team India ने पहले पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर अपना विजयी अभियान शुरू कर दिया है। यह मैच विशाखापट्टनम में खेल जायेगा यह मैच 1:30 बजे से खेला जायेगा |

Virat Kohli
Virat Kohli के पास इस मैच में 'दस हजारी' बनने का मौका है Virat Kohli अगर दूसरे वनडे में 81 रन और बना लेते हैं तो वह अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे और सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में Sachin Tendulkar से आगे निकल जाएंगे सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं |

Rohit Sharma

Rohit Sharma ने वनडे में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। West Indies के खिलाफ अपनी इसी जबरदस्त पारी की बदौलत Rohit Sharma ने Sachin Tendulkar का Record तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।

इसे भी पढ़े -INDvsWI Team India और West Indies का दूसरा वनडे मुकाबला आज

इसे भी पढ़े -AsianChampionsTrophy : India और Malaysia के बीच खेले गए मुकाबला हुआ ड्रा

  • Sachin Tendulkar 150 रनों से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी थे
  • और उन्होंने ये कारनामा 5 बार किया था।
  • वहीं इसके बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, विंडीज के क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नंबर आता है,
  • जिन्होंने 4-4 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है |

Share this story