होगा लक्ष्मी का वास अगर करेंगे Dipawali 2018 को इस तरह से पूजा

होगा लक्ष्मी का वास अगर करेंगे Dipawali 2018 को इस तरह से पूजा

Dipawali 2018 को कोशिश करें छोटी मूर्ति पूजा की

डेस्क -Dipawali 2018 को पूजा के लिये लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश का चित्र उपयोग करे । मूर्ति यदि लगाते है तो अधिक बडी ना हो , यदि घर और व्यवसाय के स्थान पर पूजा कर रहे हो । 4 से 6 इंच तक कि मूर्ति का ही प्रयोग करे । मूर्ति ठोस हो तो बेहतर है । पूजा के कमलगट्टा, का उपयोग कर सकते है ।

लाल कूसा के आसन का उपयोग बैठने के लिये करे । लाल - सफेद कपडा बिछा कर मूर्ति स्थापना करे । शुभ मुह्र्त5.45 सन्ध्या से 08.00 रात्रि तक शुभ है । अन्यथा राशि के अनुसार भी लगन देख कर पूजा कर सकते है ।

For Latest News In Hindi

Dipawali 2018 के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई | माता लक्ष्मी कि हम सभी पर कृपा बनी रहे, श्री गणेश सभी के जीवन को दिशा प्रदान करे और माता सरस्वती का सभी में वास हो | ऐसी मंगलकामना के साथ इस दीपावली का त्योहार सभी के जीवन में हर्षोंल्लास ले कर आये |

अगर विधि विधान से Dipawali 2018 पूजा कि जाती है और मन में आस्था है तो हर ल में Dipawali 2018 लाभ ही लाभ लेकर आएगी |

For aaj ke taja samachar Click aapkikhabar

Share this story