गुरुजी कर रहे थे फर्जी डिग्री पर नौकरी अब एसटीएफ ने छापा डाला

गुरुजी कर रहे थे फर्जी डिग्री पर नौकरी अब एसटीएफ ने छापा डाला

शासन ने फर्जी शिक्षकों पर कसा शिकंजा

तीन सदस्यी अधिकारी टीम को मिली फर्जी अध्यापकों की जांच

बिंदुवार कार्रवाई रिपोर्ट तैयार कर टीम को शासन को देनी होगी रिपोर्ट

जिले में 135 फर्जी अध्यापकों को महकमा कर चुका है बर्खास्त

बलरामपुर (अविनाश पाण्डेय)जिले के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों पर शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है राज्य परियोजना निदेशक ने जिलाअधिकारी को पत्र जारी कर फर्जी अध्यापकों के संबंध में बिंदु वार कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है
जिले में परिषदीय स्कूलों फर्जी शिक्षकों की भरमार है विशिष्ट बीटीसी बीटीसी उर्दू बीटीसी सहित 72000 शिक्षक भर्ती 68500 शिक्षक भर्ती सहित 12500 शिक्षक भर्ती में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले अध्यापकों पर शासन में शिकंजा करना शुरू कर दिया है राज्य परियोजना निदेशक ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर बिंदु वार फर्जी अध्यापकों के संबंध में कार्रवाई सूचना मांगा है सूचना में मुख्य रूप से मारी मारी कितने फर्जी शिक्षक जिले में चिन्हित किए गए है अब तक कितने फर्जी शिक्षकों पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

नाम सहित विवरण कितने फर्जी अध्यापकों को जेल भेजा गया कितने से नियुक्ति तिथि के बाद से रिकवरी की गई आदि के संबंध में बिंदु वार कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए शासन ने तीन सदस्य टीम को जिम्मेदारी सौंपी है इनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष के रूप में एडीएम व सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक एडी बेसिक को बनाया है यह टीम शासन से मांगे गए बिंदु वार कार्रवाई जल्द तैयार कर निदेशालय को भेजेगी बॉक्स कूट रचित अभिलेखों पर 135 अध्यापक हो चुके हैं बर्खास्त जिले के परिषदीय विद्यालयों में कूट रचित अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले 135 फर्जी अध्यापकों को विभाग बर्खास्त कर चुका है।

इनके विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी के शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है इतना ही नहीं इन सभी अध्यापकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र डी एल एड व B.Ed प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान फर्जी मिले हैं यह बर्खास्तगी वर्ष 2017 18 में किया गया है।


मृतक आश्रित फर्जीवाड़े पर नहीं हो सकी कार्रवाई

जिले के प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों में करीब एक दर्जन मृतक आश्रित अध्यापक कूट रचित अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे हैं सूत्रों की मानें तो एक आश्रित कोटे पर 2 व 3 लोग नौकरी कर रहे हैं इन पर बेसिक शिक्षा विभाग जांच के नाम पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है यह सभी अध्यापक लंबे समय से जिले में तैनात होकर राजसव को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं


विभाग के रडार पर 2 दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षक

जिले में 15 76 प्राथमिक वा 646 जूनियर हाई स्कूल संचालित है स्कूलों में विशिष्ट बीटीसी उर्दू बीटीसी सामान्य BTC 72000 सहायक अध्यापक भर्ती 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 12000 बीटीसी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब दो दर्जन अध्यापकों के अभिलेख संदिग्ध पाए गए हैं जिनकी विभाग जांच कर जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहा है बरहाल जिले में फर्जी शिक्षकों की भरमार है एक मामला शांत नहीं होता है कि दूसरा फर्जीवाड़ा उजागर हो जाता है शासन इस फर्जीवाड़े पर शिकंजा कसने के लिए तीन सदस्य अधिकारियों की टीम गठित कर बिंदु वार कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

अधिकारी बोल

ह्रदय शंकर लाल श्रीवास्तव
प्रभारी बीएसए ने एक भी फर्जी शिक्षक को कार्य करने नहीं दिया जाएगा संदेह व संदिग्ध वाले शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराई जा रही है किसी भी सूरत में फर्जी अध्यापकों को बख्शा नहीं जाएगा ।

Share this story