किशोर लडको तथा पुरुषों में बाल झड़ने के कारण

किशोर लडको तथा पुरुषों में बाल झड़ने के कारण

डेस्क-बालों का उगना या बढ़ना और उनका गिना एक नेचुरल प्रक्रिया होती है। एक सीमा तक यदि बाल गिर जाएँ तो फिर से उग आते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद यह क्रिया बंद हो जाती है और वे फिर से नहीं उगते हैं। पुरुषों में बाल झड़ने का कारणों में एंड्रोजन हार्मोन प्रमुख कारण होता हैं।

इसके आलावा पुरुषों में बाल झड़ने का कारण अनुवांशिक भी होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है यह माँ तथा बाप दोनों में से किसी से भी आ सकती है। यदि किसी के पिता गंजे हैं तो यह गंजापन पिता की ओर से आ सकता है। यह भी हो सकता है|

इसे भी पढ़े-WhatsApp चलाकर आप हर रोज कमा सकते है 200 रूपये paytm

इसे भी पढ़े-BANvsZIM Sean Williams अर्धशतक Brendan Taylor 75 रनों पर आउट

  • कि माता में बालों के झड़ने का जीन हो तो भी वह अपने बेटे को इसे जन्मजात दे सकती है।
  • इस तरह गंजापन पीढ़ी-दर-पीढ़ी भी हो सकता है।
  • यहाँ यह जान लेना जरुरी होगा कि उम्र के साथ भी लोगों के बाल झड़ने लगते हैं
  • और वे गंजे हो जाते हैं। यह क्रिया स्त्रियों में भी होती है परंतु उनके बाल लंबे होने के कारण उनमें इसका पता नहीं चलता है।
  • पुरुष छोटे बाल रखते हैं, इसलिए उनमें गंजेपन का जल्दी पता चलने लगता है।

Share this story