KarvaChauth2018:मां पार्वती ने सबसे पहले रखा था करवा चौथ का व्रत, जानिए क्या है इसकी पौराणिक मान्यता

KarvaChauth2018:मां पार्वती ने सबसे पहले रखा था करवा चौथ का व्रत, जानिए क्या है इसकी पौराणिक मान्यता

डेस्क-KarvaChauth2018 के बारे में बताने जा रहे है। करवा चौथ का व्रत 27 अक्‍टूबर आज देशभर में मनाया जा रहा है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है।

करवा चौथ के दिन महिलाएं बिना जल और अन्न के दिनभर व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा के पूजा के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत प्राचीन काल से चला आ रहा है। इस व्रत की परंपरा देवताओं के समय से चली आ रही है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के व्रत पीछे कई मान्यताएं प्रचलित है|

इसे भी पढ़े -Karva Chauth 2018 : करवाचौथ के बारे में विस्तार से जानिए

इसे भी पढ़े-करवा चौथ 2018 27 अक्टूबर का विशेष जानिए

मां पार्वती ने सबसे पहले रखा था यह व्रत
शिवपुराण के अनुसार, सावित्री ने यमराज से अपने स्वामी के प्राणों की भीख मांगी थी कि उसके पति को वह नहीं ले जाएं। कहा जाता है कि तभी से सुहागनी महिलाएं इस व्रत का पालन करती हैं। शास्त्रों के अनुसार, सबसे पहले मां पार्वती ने यह व्रत भगवान शिव के लिए रखा था। इस व्रत के बाद ही उन्हें अखंड सौभाग्य प्राप्त किया था। इसी कारण करवा चौथ के दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है।

Share this story