India और Pakistan बने Asian Hockey Champions

India और Pakistan बने Asian Hockey Champions

डेस्क-AsianChampionsTrophy India और Pakistan के बीच Asian Champions Trophy टूर्नामैंट का खिताबी मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

Indian team चौथी बार और Pakistani team 5वीं बार फाइनल में पहुंची थी। India और Pakistan इस टूर्नामैंट में इससे पहले 2-2 बार चैम्पियन रह चुके थे। India ने Pakistan को 2011 में पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से और 2016 में Pakistan को 3-2 से हराकर खिताब जीता था।

इसे ही पढ़े -INDvWI चौथे वनडे मैच जीत के इरादे से उतरेगी Team India

इसे ही पढ़े -जापान : PM मोदी ने कहा विश्व बैंक की रैंकिंग में भारत 140 वें से 100 वें स्थान पर पहुंच गया

  • Pakistani ने 2012 में India को 5-4 से और 2013 में जापान को 3-1 से हराकर खिताब जीता था।
  • भारत ने Jakarta Asian Games में Pakistan को हराकर कांस्य पदक जीता था।
  • इससे पहले India और Pakistan दोनों को शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
  • Pakistan ने पहले सेमीफाइनल में Asian Games के रजत विजेता मलेशिया को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से पराजित किया

Share this story