कला उत्सव में छात्राओं ने बिखेरा जलवा

कला उत्सव में छात्राओं ने बिखेरा जलवा
  • निदेशालय के निर्देश पर एमडीके में कला उत्सव का हुआ आयोजन
  • समारोह में शहर के साथ इंटर कॉलेजों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
  • प्रतियोगिता में सफल होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मिलेगा अवसर

बलरामपुर (अविनाश पाण्डेय)माध्यमिक शिक्षा राज्य परियोजना निदेशालय के निर्देश पर एमबीके बालिका इंटर कॉलेज में कला उत्सव समारोह आयोजित किया गया समारोह में संगीत वाद संगीत नृत्य पेंटिंग पर प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में सात स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है ।

समारोह के मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रतिनिधि चंदन पांडे अभिषेक से अधिक विद्यालय प्रबंधक डॉ आई एम पांडे रहे मुख्य अतिथि ने कहा किस सरकार का मुख्य उद्देश बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आगे बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारना है।

विशिष्ट अतिथि संगीत वाद्ययंत्र नृत्य पेंटिंग रंगोली आदमी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की बधाई दी है ।विद्यालय प्रिंसिपल सर्वेश सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शहर के सात इंटर कॉलेजों के बच्चों ने प्रतिभाग किया है इसमें मुख्य रूप से एमपीपी इंटर कॉलेज डीएवी इंटर कॉलेज अवधूत राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवती आदर्श इंटर कॉलेज सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज एमडीके के इंटर कॉलेज शामिल है ।

इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रगति श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है निर्णायक मंडल इन चारों प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों का निर्णय लेकर राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सूची बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गा इस दौरान बलरामपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा देवी सीएमएस के प्रिंसिपल के पी यादव एमपीपी की शिक्षिका गीता गौतम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पटल सहायक अंकित श्रीवास्तव मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन साधना पांडे व स्वाति श्रीवास्तव ने किया .

कार्यक्रम में सहयोग के लिए संतोष श्रीवास्तव अपर्णा उपमन्यु सुनीता गौतम स्मिता पाठक प्रगत श्रीवास्तव पूर्णिमा पांडे अजय पांडे अनिल शुक्ला आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share this story