बिना बर्तन के खाना बनाकर खाने की कैडेट को मिली जानकारी

बिना बर्तन के खाना बनाकर खाने की कैडेट को मिली जानकारी
  • स्काउट गाइड राष्ट्र् प्रेम व् अनुशासन का प्रहरी कैप्टन जी पी तिवारी
  • सात दिवसीय स्काउट गाइड आवासीय शिविर ध्वज अवतरण से हुआ संपन्न
  • शिविर के समापन दिवस पर पड़ोसी जिला श्रावस्ती में हुआ हाइक कार्यक्रम


बलरामपुर (अविनाश पाण्डेय ) सोमवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय स्काउट गाइड आवासीय शिविर संपन्न हुआ शिविर का समापन हाइक कार्यक्रम के साथ ध्वज अवतरण से किया गया।
एमपीपी इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर के अंतिम दिन पड़ोसी जिला श्रावस्ती के चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज में हाइक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के आवासीय शिविर में शामिल कैडेट स्काउट गाइड कैप्टन मास्टर व प्रशिक्षक शामिल होकर बिना बर्तन के खाना बनाकर खाने की विधा को बताया इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रावस्ती सुनील श्रीवास्तव स्काउट गाइड कमिश्नर शशि भूषण शुक्ला मौजूद रहे बिना बर्तन के बने भोजन का अतिथियों ने खाकर ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की टीम एमपीपी इंटर कॉलेज आवासीय शिविर में वापस आकर ध्वज अबतरण कार्यक्रम आयोजित कर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि विनय मोहन तिवारी के हाथों सलामी दी ।

सात दिवसीय शिविर में बेसिक कोर्स फॉर एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण स्काउट गाइड का कैडेट व स्काउट गाइड कैप्टन मास्टर को दिया गया इस आवासीय शिविर में देवीपाटन मंडल के करीब 22 इंटर कॉलेजों के छात्र शिक्षक शामिल हुए शिविर के अंतिम दिन क्रेडिट हुआ स्काउट गाइड कैप्टन मास्टर के बेसिक व एडवांस कोर्स की परीक्षा ली गई सात दिवसीय आवासीय शिविर के अंतिम दिन सहायक प्रादेशिक स्काउट गाइड कमिश्नर कमलेश कुमार द्विवेदी जिला सचिव उमाशंकर सिंह जिला स्काउट मास्टर महमूद उल हक गाइडर प्रतिनिधि शैलबाला सिंह सत्यम बदा सिंह श्रीराम यादव कमलेश द्विवेदी कामाख्या प्रसाद पाठक रमेश कुमार यादव स्काउट गाइड आयुक्त साधना पांडे वंदना पांडे स्काउट कमिश्नर के पी यादव कैप्टन जीपी तिवारी अवंतिका त्रिपाठी सुशील गुप्ता अरविंद कुमार शम्सुर रहमान पूजा कराती देवेंद्र शुक्ला मोहिउद्दीन सिद्दीकी मोइन खान सुधाकर पांडे नरसिंह नारायण मिश्रा आदि ने ध्वज सलामी देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Share this story