अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद टीम गोंडा द्वारा बच्चा राम मिश्र के घर जाकर दी आर्थिक सहायता

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद टीम गोंडा द्वारा बच्चा राम मिश्र के घर जाकर दी आर्थिक सहायता

आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रहे व्यक्ति को निजात दिलाने के लिए संगठन ने उठाया कदम

गोण्ड़ा । अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद टीम गोंडा द्वारा आर्थिक तंगी से जूझ रहे सरैया के मिश्रन पुरवा निवासी बच्चा राम मिश्र के घर जा कर परिवार के सदस्यों का हाल जाना तथा अपने स्तर से त्वारित आर्थिक सहायता प्रदान किया ।

संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संघठन के माध्यम से अन्य लोगो को भी आर्थिक मदद दिलाने के लिए उनका बैंक एकाउंट नम्बर लिया गया जिस पर संगठन के सजंय पांडेय ,राहुल तिवारी ,मोहित तिवारी ,सहित कई लोगों ने आर्थिक सहयोग किया ।

क्या कहते है इस संबंध में समाजसेवी प्रदीप शुक्ला

समाजसेवी प्रदीप शुक्ला के अनुसार परिवार के एक मात्र मुखिया बच्चा राम मिश्र की 5 बेटियाँ है दो बेटे है जो छोटे छोटे हैं घर की माली हालात बहुत ही दयनिये है कोई आय का अतिरिक्त स्रोत न होना अथवा श्री मिश्र का लम्बे समय से बीमार रहना आर्थिक तंगी और गरीबी की मुख्या वजह बन चुकी है संगठन उनके हर समस्या के निदान के लिए प्रयासरत है ।
संगठन जिले के उच्यअधिकारियो से मिल कर परिवार की स्थिति से अवगत करायेगा तथा सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओ से लाभान्वित कराने के लिए कहा जाएगा ।
इस मौके पर संगठन के जिला प्रभारी डॉक्टर उमापति त्रिपाठी , श्री विष्णु प्रताप पाण्डेय,
दिनेश तिवारी , भोले तिवारी, उत्तम पाण्डेय जी सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story