गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया पहुंचे

गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया पहुंचे

डेस्क-देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में तैयार 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का आज को उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटेल की जयंती पर इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वो केवडिया पहुंच चुके हैं।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण के लिए देशभर की 30 छोटी-बड़ी नदियों का जल लाया गया है, जिसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, कावेरी, नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी और ब्रह्मपुत्र आदि शामिल हैं। पीएम मोदी इन्हीं 30 नदियों के जल से प्रतिमा के पास स्थित शिवलिंग का अभिषेक करेंगे। इस दौरान 30 ब्राह्मण मंत्रों का जाप करेंगे।

इसे भी पढ़े -पुण्यतिथि पर विशेष( 31 अक्टूबर) पहली महिला प्रधानमंत्री औऱ आयरन लेडी- इंदिरा गांधी

इसे भी पढ़े -घर से Negative Energy को दूर करता है मोरपंख जाने कैसे

  • इस अवसर पर गुजरात पुलिस, सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के बैंड सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
  • इसके साथ ही 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से आए कलाकार संगीत एवं नृत्य प्रस्तुति देंगे।
  • इस मूर्ति के निर्माण में 70,000 टन सिमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया गया है।

Share this story