रोज सुबह हल्दी का पानी पीने से ये होते है फायदे

रोज सुबह हल्दी का पानी पीने से ये होते है फायदे

हल्दी वाला पानी बनाने के लिए एक गिलास पानी गुनगुना करें

हेल्थ डेस्क-हम में से बहुत से लोग सुबह उठते ही हल्का गर्म पानी पीते हैं, ताकि पेट अच्छी तरह साफ हो।लेकिन एक अमेरिकन स्टडी के मुताबिक, उठते ही गुनगुने पानी में हल्दी मिलाकर पी जाए तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं।

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन डाइजेशन में मदद करता है, जिससे पेट की बीमारियों को खतरा टलता है। इसके अलावा हल्दी की एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी से भी हमें कई फायदे मिलते हैं। आयुर्वेद कहता है कि हल्दी शरीर के वात, पित्त और कफ तीनों तरह दोष नष्ट करती है। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और इन्फेक्शन का खतरा टलता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि रोज सुबह हल्दी वाला पानी पीने से आपके शरीर को क्या फायदे होते है।

इसे भी पढ़े-INDvsWI India और West Indies बीच कल होने वाले आखिरी मैच के लिए बिक गए इतने करोड़ टिकट

इसे भी पढ़े-Team India ने World Cup 2015 के बाद नंबर 4 के लिए अजमाए गए 11 खिलाडी

  • कैसे बनाएं यह पानी हल्दी वाला पानी बनाने के लिए एक गिलास पानी गुनगुना करें।
  • इसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला लें।
  • इसे छानकर पी सकते हैं। रेग्युलर सुबह खाली पेट ये पानी पीने से कई फायदे मिलते हैं।

हल्दी का पानी पीने के फायदे

हेल्दी हार्ट- हल्दी वाला पानी पीने से ब्लड प्यूरीफाई होता है और क्लोटिंग की आशंका घटती है। इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

टॉक्सिन्स- हल्दी वाला पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन्स निकालने में मदद मिलेगी। इससे बॉडी फंक्शन्स बेहतर बनेंगे।लिवर और किडनी से जुडी प्रॉब्लम्स का खतरा भी टलेगा।

Share this story