West Indies और Australiaके खिलाफ Dhoni को टी-20 टीम बाहर रखने पर इस पूर्व तेज ने किया बचाव

West Indies और Australiaके खिलाफ Dhoni को टी-20 टीम बाहर रखने पर इस पूर्व तेज ने किया बचाव

डेस्क-West Indies और Australia के खिलाफ Mahendra Singh Dhoni को टी-20 टीम से बाहर किए जाने के चयनकर्ताओं के फैसले का पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने बचाव किया है |

अजित अगरकर का मानना है कि मुख्य चनयकर्ताओं ने Dhoni को टी-20 टीम से बाहर रखने का सही फैसला लिया है अगरकर ने एमएसके प्रसाद का बचाव करते हुए कहा है कि Dhoni को टीम से बाहर करने का उनका फैसला सही है. साल 2019 और 2020 में टीम को वर्ल्डकप खेलना है Indian team को अभी से धोनी का विकल्प तलाशने की जरूरत है |

इसे भी पढ़े-Team India ने World Cup 2015 के बाद नंबर 4 के लिए अजमाए गए 11 खिलाडी

इसे भी पढ़े -इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रद्धांजलि दी

  • ऐसे में ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिलना चाहिए ताकि वर्ल्डकप से पहले वह अपने आप को साबित कर सके |
  • ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान अगर ने टीम के चयन को लेकर भी अपनी बात रखी |
  • अगरकर का मानना है कि सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में किसी को जगह मिलनी चाहिए |
  • ना कि नाम के आधार पर है. टीम चयन में पारदर्शिता का होना बहुत जरूरी है |
केरल धोनी एसोसिएशन द्वारा त्रिवेन्द्रम ग्रीनफील्ड स्टेडियम के प्रवेश पर रखे एमएसडीहोनी का 35 फीट भारी कटआउट
    

Share this story