SBI का नया नियम लागू ,ATM से एक दिन में सिर्फ निकाल पाएंगे 20 हजार रुपए

SBI ने नकद निकासी की सीमा घटाने का यह कदम बैंक धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश के तहत उठाया है।


डेस्क-भारतीय स्टेट बैंक SBI ने क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए ATM विद्ड्रॉअल लिमिट में आज से बदलाव कर दिया है।

अब ग्राहक SBI क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से रोजाना 20 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। पहले यह सीमा 40 हजार रुपए तय की गई थी, लेकिन SBI ने इसे कम कर दिया है।

 SBI क्यों उठाया यह कदम

  • SBI ने नकद निकासी की सीमा घटाने का यह कदम बैंक धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश के तहत उठाया है।
  • इसके साथ ही 20 हजार रुपए से ज्यादा की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट हासिल करने के लिए आपको हायर वेरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे।
  • इस कैटेगरी में SBI आपको सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड समेत दूसरे कार्ड देता है।
  • इसके अलावा, गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इसमें शामिल है।
  • इन कार्ड्स में आपको न सिर्फ ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट मिलती है, बल्कि इसके साथ ही आपको कई और सुविधाएं भी मिलती हैं।

Vitamin D की कमी बन सकता है हेल्थ प्रॉब्लम का कारण जाने कैसे

जाने अन्य बैंकों की क्या है लिमिट


Punjab National Bank

  • रुपे कार्ड पर 50 हजार रुपए कैश निकाल सकते हैं।
  • बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, क्लासिक रुपे कार्ड पर लिमिट 25 हजार रुपए रोजाना है।

ICICI Bank

  • एक दिन में एक लाख रुपए तक कैश निकालने की लिमिट है।
  • यह प्लेटिनम चिप ATM पर है।
  • वीजा सिग्नेचर कार्ड से डेढ़ लाख रुपए की निकासी की सीमा है।

HDFC bank

  • HDFC बैंक में ग्राहक अपने प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड से एक दिन में एक लाख रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं।

Axis Bank

  • एक दिन में 40 हजार तक कैश निकाल सकते हैं।
  • वीजा टाइटेनियम प्राइम प्लस व सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 50 हजार रुपए है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार तोता पालने से घर में आती है Negative Energy

Share this story