शाम होते ही यहां चलता था कैसिनो और सज जाती थी बार डीएम ने जेसीबी लगाकर गिरवाया

शाम होते ही यहां चलता था कैसिनो और सज जाती थी बार डीएम ने जेसीबी लगाकर गिरवाया

नजूल भूमि पर बने सीतापुर क्लब को डीएम के नेतृत्व में जेसीबी ने ढहाया
सीतापुर क्लब से शराब की बोतलें व जुआं खिलाए जाने वाले ताश की गई गड्ïिडयां, कैसीनों की तरह दिये जाने वाले टोकेन भी बरामद
सीतापुर- नजूल भूमि पर बने सीतापुर क्लब पर बुधवार को डीएम शीतल वर्मा, एसपी प्रभाकर चौधरी तथा सिटी मजिस्ट्रेट पीपी उपाध्याय की मौजूदगी में छापा मारा गया। जहां फ्रिज के अंदर शराब की बोतलें मिली वहीं जुआ खिलाए जाने वाले ताश की कई गड्डियां बरामद हुई।

साथ ही कैसीनों की तरह दिए जाने भारी संख्या में टोकेन भी बरामद हुए। इतना ही नहीं यहां से नकदी समेत जेवर भी मिले हैं। बताया जाता है कि जुआ खिलाए जाने के दौरान जेवरों को गिरवीं रखे जाने का कार्य भी यहां होता था। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे क्लब के अध्यक्ष सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं इसी क्लब की जमीन पर स्थित ढ़ाबे को जेसीबी मशीन द्वारा भी धराशाई करवा दिया गया। डीएम ने समस्त कार्रवाई की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दी है। डीएम ने क्लब को प्रशासनिक कब्जे में लेते हुए उसे सिटी मजिस्ट्रेट की सुपुर्दगी में सौंप दिया।
एशिया प्रसिद्ध सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के निकट तथा शहर के आफीसर्स कालोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित वर्ष 1845 में स्थापित किए गए सीतापुर क्लब नजूल की भूमि पर बना हुआ पाया गया। डीएम ने छानबीन में पाया कि इसकी पटटावधि समाप्त हो गई थी। फिर भी उस पर कब्जा बरकरार था।

गुप्त छानबीन में उन्हें यह भी मालूम पड़ा था कि इसके अंदर शाम होते ही बार सज जाता है और कैसीनों की तरह जुआघर चलाया जाता है। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद डीएम शीतल वर्मा, एसपी प्रभाकर चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने छापा मारा। जहां तलाशी के दौरान फ्रिज के अंदर से शराब की बोतले खुद डीएम-एसपी ने बरामद की। यही नहीं एक कमरे में वाकायदा कई टेबलें पड़ी हुई थी जिन पर रखे डिब्बों में ताश की गड्डियां मौजूद मिली। साथ ही सैकड़ों की संख्या में जुआ खिलाए जाने वाले कैसीनों में दिए जाने वाले टोकेन भी बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद ताला पड़ी बंद अलमारियों को जब तोड़ा गया तो उसमें से नकदी व जेवर निकलने लगे। जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। पता चला कि जुआ खिलाए जाने पर जीतने वाला पैसा देता है तथा जिसके पास पैसा नहीं होता है वह जेवर गिरवीं रखकर वहीं पैसा ले लेता है। इसके अलावा कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है। इन सब वस्तुओं को कब्जे में ले लिया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर क्लब के अध्यक्ष ओपी गुप्ता समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। समस्त कार्रवाई की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के निर्देश डीएम ने कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह को दिए। डीएम ने उक्त क्लब के खाली कराकर उस पर प्रशासनिक कब्जा ले लिया तथा उसका चार्ज सिटी मजिस्ट्रेट को दे दिया। इसी क्लब की जमीन पर वर्षों से पैसा लेकर ढ़ाबा चलवाया जा रहा था जिसे सरदार अमरजीत सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था। डीएम व एसपी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी लाकर उसे धराशाई करा दिया गया तथा उस जमीन को पास स्थित सिविल लाइन पुलिस चौकी की जिम्मेदारी में दे दिया गया। जिस पर डीएम ने चेक पोस्ट बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story