मंत्री की मौजूदगी में पहलवानों ने एक दूसरे को जम कर धूल चटाई

मंत्री की मौजूदगी में पहलवानों ने एक दूसरे को जम कर धूल चटाई

पहलवानो ने दिखाया अपना दाव
बघौचघाट,देवरिया।
हरफोडा में बुधवार को चहल्लुम के अवसर पर इस्लामिया क्लब हरफोडा नौजवान कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कुश्ती को आगे बढ़ाने और प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है।इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए।ताकि प्रतिभाओं का दमन न हो सके।
कुश्ती में क्षेत्रीय पहलवानों में नेहाल,शाहिद,तूफानी, बिनी,मोनू,रवि,पिन्टू,सुनींल,अखिलेश, जाहिद,विकास,गम्भीर सिंह,अंकेश गौड़ व रुपाली गुप्ता,रंजीता सहित 20 जोड़े पहलवानो के साथ ही देवरिया सहित विविन्न क्षेत्रो के पुरुष व महिला पहलवानो ने अपना दाव आजमाए।
इस अवसर पर श्रीनिवासन मणि,फ़ैयाज़ अहमद वारिस,डॉ ऐनुलहक,एखलाख वारिस,हलीम शेख,आबिद अली,मेराज अहमद,आफताब आलम,कलाम प्रधान,दुर्गेश यादव,फतेह सिद्दीकी, सदरे आलम, रहमतुल्लाह, कलाम, बुआली,गुड्डू वारिस,अनिल प्रसाद,लड्डन खान,कैलाश यादव,शोएब खान,शाहबुद्दीन खान,अब्दुल रब,सज़्ज़ाद पपू,मुकेश यादव,राशिद,जय कुमार राव,तूफानी प्रसादसहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।आयोजक जलालुद्दीन खान,कुश्ती के निर्णायक जलीम व हसमुल्लाह रहे।

Share this story