धार्मिक स्थल के चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में बजरंग दल का हंगामा , पुलिस ने दौड़ाया

धार्मिक स्थल के चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में बजरंग दल का हंगामा , पुलिस ने दौड़ाया

चबूतरा बनाये जाने का दूसरे वर्ग के लोगों ने किया था विरोध

बाराबंकी -सड़क किनारे बजरंग दल के कुछ लोग हंगामा करते दिखाई दिए और इनका हंगामा देख पुलिस ने इन्हे लाठी लेकर दौड़ाती नज़र आयी | दरअसल यह लोग एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज़ दिखाई दे रहे थे |

इन सबका आरोप है कि कुछ संप्रदाय विशेष के लोगों ने यहाँ बने एक मन्दिर के नवनिर्मित चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है इसी के विरोध में आज यहाँ सभी लोग इकठ्ठा हुए है और मन्दिर के पुनर्निर्माण की बात कर रहे हैं | हालांकि बजरंग दल का विरोध बढ़ता देख कर मौजूद पुलिस को सख्ती करनी पड़ी |


तस्वीरों में पुलिस की मार से भागते यह बजरंग दल के कार्यकर्ता है | यह लोग बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के मोहम्मदपुर चौकी के करीब बने एक मन्दिर के नवनिर्मित चबूतरे को क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज़ है और उसे दोबारा पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग कर रहे है |
कार्यकर्ता बीच - बीच में उत्साह में आकर बम-बम भोले और हर हर महादेव का जयघोष करते दिखाई दिए | बजरंग दल के विभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि यहाँ वर्षों से भगवान् शिव का एक मन्दिर था और यहाँ अनवरत पूजा - पाठ होता था |

कल पास के अन्य सम्प्रदाय के कुछ लोग यहाँ आकर मन्दिर के नए बने चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और यहाँ मौजूद पुलिस चौकी के लोगों को भी धमकाया |
इस तरह की हुयी कार्यवाई से आज हमलोग यहाँ इकठ्ठा हुए हैं | प्रशासन ने भी यहाँ आकर इस मंदिर की ज़मीन को पुलिस चौकी को देने और भव्य शिव मन्दिर बनाने की बात मान ली है |

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री ,पूर्व सदस्य विधानपरिषद और सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे हरगोविन्द सिंह ने बताया कि जब वह यहाँ पहुंचे तो कोई भीड़ नहीं थी मगर हाँ पुलिस कुछ कार्यकर्ताओं को खदेड़ जरूर रही थी शायद पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसा किया होगा लेकिन कल यहाँ एक पुराने मंदिर के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से उसे क्षतिग्रस्त जरूर किया गया है |
यहाँ के लोगों ने स्वच्छता को ध्यान में रखकर एक चबूतरा बनाने का काम किया था जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया है | इस लिए हम सरकार में होने के कारण कोई आंदोलन नहीं कर रहे है मगर प्रशासन से मांग कर रहे है कि दोषियों पर सख्त कार्यवाई की जाए जिससे समाजिक ताने बाने को कोई बिगाड़ न सके |

स्थानीय निवासी मोहम्मद खलीक ने बताया कि यहाँ हिन्दू - मुस्लिम एक साथ रहते है और सदैव हमारे यहाँ हिन्दू - मुसलमान साथ - साथ रहते है मगर कुछ लोग इस भाई चारे को बिगाड़ने पर लगे हुए है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी भी सबका साथ और सबका विकास की बात करते है । मगर यहां उनकी मन्शा को तार - तार किया जा रहा है । बहुत पूंछे जाने पर मोहम्मद खलीक ने बताया कि यहां का पुलिस प्रशासन और यहां के चौकी इन्चार्ज माहौल को खराब कर रहे है ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी.पी श्रीवास्तव ने बताया कि चौकी मोहम्मदपुर के पास जब हाइवे बन रहा था तो चौकी को पीछे शिफ्ट किया गया था और वहां बने एक देवस्थान पर गन्दगी न होने पाए इसके लिए वहां के पुजारी अनिल कुमार एक चबूतरा ठीक करवा रहे थे | इस बीच वहां कुछ लड़के आये और उनसे झगड़ा किये और कुछ सिपाहियों के साथ भी झगड़ा किये थे उसी को लेकर कुछ वाद-विवाद हुआ था और उसकी नीव भी भर दी थी | आज कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी वहां पहुँच गए थे | इसमें कुछ लोग पथराव भी किये जाने की बात सामने आयी थी | सीओ और एसडीएम गए थे और मामले को शान्त कराया गया और दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत करवा कर आगे की कार्यवाई की जा रही है |

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story