Dhanteras Special: धनतेरस पर सिर्फ करें एक उपाय कर देगा आपको मालामाल

Dhanteras Special: धनतेरस पर सिर्फ करें एक उपाय कर देगा आपको मालामाल

धन पाने की चाहत किसे नहीं होती हर कोई चाहता है कि उसके पास अपार धन और संपत्त‍ि हो

डेस्क-धन तेरस पर धन प्राप्ति के अनेक उपाय किया जाता है |लेकिन सभी उपायों से बढ़कर है धन और आरोग्य के देवता धन्वं‍तरि का पावन स्तोत्र। इस स्तोत्र को करने से माँ लक्ष्मी खुश होती हैं |

धन्वं‍तरि स्तो‍त्र

ॐ शंखं चक्रं जलौकां दधदमृतघटं चारुदोर्भिश्चतुर्मिः।
सूक्ष्मस्वच्छातिहृद्यांशुक परिविलसन्मौलिमंभोजनेत्रम॥
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम।
वन्दे धन्वंतरिं तं निखिलगदवनप्रौढदावाग्निलीलम॥

ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये:
अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय
त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप
श्री धन्वं‍तरि स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥

Health के लिए फायदेमंद होता है मूंगफली जाने कैसे


इन में से कोई एक उपाय कर लीजिए धनतेरस तक हो जाएंगे अमीर

  • धन पाने की चाहत किसे नहीं होती, हर कोई चाहता है कि उसके पास अपार धन और संपत्त‍ि हो।
  • लेकिन कई बार अथक प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती।
  • जहां प्रयास खत्म हो जाते हैं, वहां कई बार उपाय काम आते हैं।
  • धन कमाने के कई उपाय प्रचलित हैं। लेकिन हर कोई चाहता है कोई एक सटीक उपाय जो आसान हो और उनके द्वारा किया जा सके।
  • प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
  • महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
  • सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें।
  • सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे।
  • मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।
  • अनामिका अंगुली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें।
  • शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं।
  • पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
  • श्रीसूक्त का पाठ करें।
  • श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
  • कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • किसी की बुराई करने से बचें।
  • पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाएं रखें।
  • घर में साफ-सफाई बनाएं रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।

खूबसूरत Skin और झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

Share this story