अगर आप भी चाहते की आपका Partner रहे आपके करीब तो आपनाये ये टिप्स

अगर आप भी चाहते की आपका Partner रहे आपके करीब तो आपनाये ये टिप्स

Partner के साथ छोटी-छोटी खुशियां और उन्हें इंजॉय करना रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है|

डेस्क- आज कल लोग लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने Partner में उनकी रुचि कम होने होने लगती है,जिससे दो लोगों के बीच प्यार की जगह तनाव लेने लगता है|

अधिकतर लोगों का मानना है कि रिलेशनशिप या शादी के कुछ समय बाद ही रिश्ते में प्यार की चमक फीकी पड़ने लगती है| छोटी-छोटी खुशियां और उन्हें इंजॉय करना रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है|


आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनको ध्यान में रखने से आपके रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहे इसके लिए ध्यान में रखे ये टिप्स


पार्टनर के लिए टाइम निकालें

  • रिश्‍तों को लंबी उम्र देने के लिए उनके साथ अच्छा समय बिताना भी बहुत जरूरी होता है|
  • अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं देंगे तो इससे कम्यूनिकेशन गैप होगा और आप दोनों के बीच खालीपन आने लगेगा|
  • आगे जाकर यही खालीपन रिश्‍ता टूटने की वजह बन सकता है|

Dhanteras Special: धनतेरस पर सिर्फ करें एक उपाय कर देगा आपको मालामाल

बनाए रखें भरोसा

  • रिश्‍तों को मजबूती से जोड़ने का काम करता है आपसी विश्वास|
  • अपने रिश्‍ते को ईमानदार बनाए रखने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना सीखें और रिश्‍ते को बचाने के लिए कभी झूठ का सहारा न लें|
  • झूठ शक के कीड़े को जन्‍म देता है और शक अच्‍छे से अच्‍छे रिश्‍ते को खराब करने के लिए काफी है|

न पालें उम्‍मीदे

  • जिंदगी और फिल्‍मों में बहुत अंतर होता है इस बात को अच्‍छी तरह से अपने दिमाग में उतार लें|
  • अपने साथी की तुलना अपने किसी भी करीबी रिश्‍तेदार या फिर सहेली के पति से न करें|
  • सब का स्‍वभाव अलग होता है, इस बात को समझें|
  • खुद भी फ्री होकर जीएं और उन्‍हें भी उनकी पसंद से जीनें दें|
  • अगर आप पार्टनर को अपने हिसाब से बांधने की कोश‍िश करेंगे तो कुछ समय में आपसे कतराने लगेगा|

नेगेटिव बातों से बचें

  • किसी के भी सामने अपनी पर्सनल बातें न करें और न ही अपने पार्टनर का मजाक उड़ाएं|
  • हर समय अपने पार्टनर को जज करना भी छोड़ दें|
  • ऐसा करने से हर वक्‍त आपके बीच तनाव बना रहेगा और धीरे-धीरे आप दोनों के बीच नफरत जन्‍म ले सकती है|
  • आपस की बातों मिलकर सुलझाने का प्रयास करें और कभी भी किसी तीसरे से सलाह लेने से बचें|

संयम से काम लें‌‌‍‌

  • हर रिश्‍ते में लड़ाई-झगड़े होते हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि आप चीख-चिल्‍लाकर बात करें|
  • जब भी बहस हो तो खुद को शांत रखें. कहते हैं कि जब भी लड़ाई हो तो एक इंसान का चुप हो जाना ही अच्‍छा होता है|
  • इसलिए जब भी ऐसा हो, बात की गहराई को समझते हुए ही कोई फैसला लें|

Health के लिए फायदेमंद होता है मूंगफली जाने कैसे

Share this story