पुरुषों से फूल देकर हेलमेट लगाने का अनुरोध ,महिलाओं को मुफ्त में दिया हेलमेट

पुरुषों से फूल देकर हेलमेट लगाने का अनुरोध ,महिलाओं को मुफ्त में दिया हेलमेट
  • अगर आप का सिर सुरक्षित है तो आपकी जान सुरक्षित
  • यातायात माह में महिलाओं को बाँटे गए हेलमेट
  • सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

बाराबंकी- जिला प्रशासन ने यातायात माह का आयोजन किया और दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं को हेलमेट वितरित किया गया | लोगों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आये इस लिए पुरुषों को भी फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का पाठ पढ़ाया गया | इस आयोजन में जिले के सभी बड़े अधिकारी सहित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया | पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सड़क पर चलने वालों को हेलमेट की महत्ता के बारे में बताया |

मोटरसाइकिल सवारों को रोकते यह पुलिस कर्मी और अधिकारी बाराबंकी के हैं | यह सभी अधिकारी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात माह मना रहे हैं | इस दौरान अधिकारीयों ने पुरुषों को जागरूक करने के लिए पुलिस के अधिकारीयों ने फूल भेंट कर हेलमेट लगाने का अनुरोध किया |
वहीँ महिलाओं को मुफ्त में हेलमेट भेंट कर उन्हें हमेशा हेलमेट लगाने का निवेदन किया | हेलमेट पायी महिलाएं काफी खुश दिखी और इस बात को हमेशा ध्यान रखने का वादा किया कि हमेशा वह हेलमेट लगा कर चलेंगी | इन महिलाओं ने बाकी सभी महिलाओं को भी हेलमेट लगाने की सलाह दी |

बाराबंकी के जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि सभी लोग जानते हैं कि हेलमेट कितना जरुरी है | अगर आप का सिर सुरक्षित है तो आपकी जान सुरक्षित है | इस लिए हम यातायात माह के अवसर पर सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं | हम लोग यहाँ इसी लिए हेलमेट वितरण भी कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं | जो अभिभावक है उनको भी यह सन्देश दे रहे हैं कि अगर उनके बच्चे दोपहिया वाहन से चलते हैं तो तब तक उन्हें घर से न निकलने दे जब तक वह हेलमेट न पहन लें | उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि हम आगे उन लोगों पर कार्यवाई भी करेंगे जो यातायात का उल्लंघन करते हैं |

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात माह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सभी लोग यातायात का पालन करें | पहले हम इसे नगरीय क्षेत्रों में चलते थे अब इसे गाँव और कस्बों में भी चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे |
इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए हम गाँवों में कैम्प आयोजित करेंगे और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से , सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता लाएंगे कि जिससे लोग हेलमेट लगा कर चले | महिलाओं को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है हमारे पास महिला सिपाहियों की कमी नहीं है | नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाई भी करेंगे मगर मुझे लगता है कि इसके लिए कार्यवाई कम जागरूकता और शिक्षा की ज्यादा आवश्यकता है |

Share this story