गुलाब और पुदीना हर Beauty प्रॉब्लम को करता है दूर जाने क्या है इसके Beauty tips

गुलाब और पुदीना हर Beauty प्रॉब्लम को करता है दूर जाने क्या है इसके Beauty tips

Beauty tips जो एलोवेरा जेल सनबर्न, पिंपल्स, डार्क स्किन और डार्क सर्कल जैसी कई प्रॉब्लम को करती है |

डेस्क-पेड़-पौधे हमारे घर को सुंदर बनते हैं साथ ही Skin की खूबसूरती निखारने में भी मदद करतें है और कई Beauty Tips हैं जो प्रॉब्लम को भी दूरकरतें है |
गुलाब, एलोवेरा और कैमोमाइल जैसे पौधों का इस्तेमाल करके आप अपनी बहुत-सी ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिससे आपके घर की शोभा के साथ आपकी खूबसूरती भी बढती है ,और कई Beauty प्रॉब्लम को करती हैं दूर

ऊनी कपड़ों के रख-रखाव का जाने क्या है सही तरीका जिससे कपड़े बने रहें नये के नये

1.कैमोमाइल के फायदे

रंगत निखारने के लिए

  • कैमोमाइल ऑयल, बादाम तेल और जैतून के तेल को मिक्स करके फेस पर मसाज करें।
  • फिर कुछ देर बाद पानी से फेस को साफ कर लें।
  • इससे आपकी रंगत में धीरे-धीरे निखार आने लगेगा।

डार्क सर्कल को करता है कम

  • कैमोमाइल-टी बैग को पानी में उबाल कर हल्का ठंडा करके आंखों के उपर रखें।
  • 15-20 मिनट बाद आंखों को ठंडे पानी से धो लें।
  • दिन में 2-3 बार ऐसा करने से सूजन दूर हो जाएगी।
  • इसके अलावा ऐसा रोजाना करने से आपको डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिल जाएगा।

अगर आप भी चाहते की आपका Partner रहे आपके करीब तो आपनाये ये टिप्स

डैंड्रफ की प्रॉब्लम

  • 2-3 कप पानी में कैमोमाइल-टी बैग डालकर अच्छी तरह उबाल लें।
  • अब टी बैग को निकालकर पानी को ठंडा कर लें।
  • अब इस पानी से बालों को धो लें।
  • इससे डैंड्रफ की प्रॉब्लम दूर होगी और बाल लंबे व मजबूत भी होंगे।

2 .ग्रीन टी के फायदे

होममेड स्क्रब

  • ग्रीन टी बैग में से पत्तियां निकालकर उसमें शहद मिक्स करें।
  • अब इसे हल्के हाथों से फेस पर रगड़े और कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।
  • इससे डेड स्किन निकल जाएगी और आपको दमकती Skin मिलेगी।

डैंड्रफ से छुटकारा

  • ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें।
  • अब बालों को इस पानी से वॉश करें।
  • इससे हेयरफॉल, डैंड्रेफ और डल हेयर से छुटकारा मिलेगा।

डार्क कलर

  • ग्रीन-टी बैग को पानी में डीप कर लें।
  • अब इसे कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद आंखों पर रखें और फिर आंखों को पानी से साफ कर लें।
  • इससे आपको आंखों की सूजन और डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।

3.एलोवेरा के फायदे
नेचुरल मॉश्चराइजर

  • एलोवेरा जेल से Skin पर अच्छी तरह से मसाज करें।
  • एलोवेरा जेल एक तरह का नेचुरल मॉश्चराइजर है, जिससे आपकी सनबर्न, पिंपल्स, डार्क स्किन और डार्क सर्कल जैसी कई प्रॉब्लम दूर होती है।
  • आप इस जेल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर की तरह भी कर सकते हैं।

दाग-धब्बे

  • एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।
  • कुछ देर इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा लगातार करने से जिद्दी से जिद्दी निशान और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
  • इसके अलावा यह रंगत निखारने में भी मदद करता है।

4 .गुलाब के फायदे

नेचुरल टोनर और फेस पैक

  • पैन में थोड़ा-सा पानी डालकर उसमें गुलाब की पत्तियों को तब तक उबालें जब तक वह रंग ना छोड़ दें।
  • अब आप इस पानी को टोनर और पत्तियों को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें।

डार्क सर्कल के लिए

  • कॉटल में गुलाबजल लगाकर उसे आंखों पर 15-20 मिनट के लिए रखें। फिर से पानी से साफ करें।
  • लगातार ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे।

बालों को करें नरिश

  • गुलाबजल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके 10-15 मिनट तक बालों की मसाज करें।
  • फिर इसे 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल नरिश, स्मूद और शाइनी होंगे।

5. लैवेंडर के फायदे

पिंपल्स

  • जैतून तेल या बादाम तेल में लैवेंडर ऑयल मिक्स करें।
  • रूई की मदद से इस मिक्सचर को चेहरे के मुंहासों पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

ब्लैकहैड्स

  • लैवेंडर ऑयल में टी-ट्री ऑयल डालें और ब्लैकहैड्स पर लगाकर अच्छे से रगड़े।
  • इससे ब्लैकहैड्स की समस्या से जल्द राहत मिलेगी।

6 .पुदीने के फायदे

ग्लोइंग स्किन Beauty Tips

  • दो मैश किए हुए केले में 10-12 पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को फेस पर लगभग15-30 के लिए लगाएं और बाद में धो लें। इससे स्किन पर ग्लो आएगा।

फटी एड़िया

  • फटी एड़ियों से राहत पाना चाहते है तो पानी में पुदीने की पत्तियां डालकर उबाल लें।
  • फिर उस पानी में अपने पैरों को कुछ देर के लिए डुबोकर रखें।

सर्दी जुकाम से बचने के आसान घरेलू उपचार


Share this story