इस तरह से बनायें घर पर cough syrup

इस तरह से बनायें घर पर cough syrup

cough syrup बनाना सीखे

हेल्थ डेस्क- ठंड के मौसम ने हलकी हलकी दस्तक देनी शुरू कर दी बहुत लोग सर्दी जुकाम हो जाने पर एंटी एंटीबायोटिक्स दवाओं का सेवन करते है ये आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर डालती है | आज हम आपको घर पर ही cough syrup बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है |

इसलिए इन दवाओं को लेने से अच्छा है की आप घर पर सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक सिरप का इस्तेमाल करे.आप इसे घर पर ही बना सकते है|cough syrup बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के थोड़े से पत्तो को लेकर धो ले,अब इसमें लौंग, सेंधा नमक, काली मिर्च, सोंठ और दालचीनी पाउडर मिला दे,अब इन सभी को एक साथ मिलाकर अच्छे से पीस लें |

इसे भी पढ़े -INDvsWI Team India ने West Indies को 9 विकेट से हराया

इसे भी पढ़े -तमिलनाडु सरकार ने Dipawali 2018 में पटाखे जलाने को इतने घंटे का दिया समय

अब गैस पर एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर चढ़ा दे,जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें तुलसी के पेस्ट डाल दे.जब पानी उबलते उबलते आधा रह जाएं तो इसे आंच से उतार ले.जब ये पानी ठंडा हो जाये तो इसमें शहद मिला दे. cough syrup तैयार है. अब इसे एक कांच की शीशी में भरकर रख लें. सर्दी-जुकाम, गले में खराश होने पर इसका सेवन करें।

Share this story