INDvsWI Rohit Sharma ने 2018 में पुरे किये 1000 रन

INDvsWI Rohit Sharma ने 2018 में पुरे किये 1000 रन

डेस्क-INDvsWI Team India ने गुरूवार को यहां Greenfield International Stadium में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में West Indies को 104 रन पर समेट दिया।

Rohit Sharma ने 56 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 63 रन ठोके। Rohit Sharma ने अपनी पारी के दौरान 2018 में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। Rohit Sharma ने दो छक्के लगाने के साथ वनडे में 200 छक्के पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। उपकप्तान ने अपने कप्तान विराट के साथ दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 79 गेंदों में 99 रन जोड़े।

इसे भी पढ़े -Skin प्रॉब्लम और Depression को दूर रखने के लिए भी सर्दियों में सेंकें धूप

इसे भी पढ़े - Bollybood Actress Poonam Pandey अपना hot video किया वायरल

विराट 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे और इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 450 रन भी पूरे कर लिए।भारत ने इससे पहले घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड को 3-2, इंग्लैंड को 2-1, ऑस्ट्रेलिया को 4-1, न्यूजीलैंड को 2-1 और श्रीलंका को 2-1 से हराया था।

Team India ने इस सीरीज का पहला मैच जीता, दूसरा टाई रहा, तीसरा गंवाया लेकिन फिर जबरदस्त वापसी करते हुए चौथा और पांचवां मैच जीत लिया। West Indies की टीम Team India में पिछले 12 वर्षों में कोई सीरीज नहीं जीत पाई है।

Share this story