Chemotherapy के कारण Sonali Bendre को देखने में आएगी दिक्कत

Chemotherapy के कारण Sonali Bendre को देखने में आएगी दिक्कत

Sonali Bendre न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करा रही हैं|


डेस्क -Sonali Bendre पूरी हिम्मत के साथ कैंसर की बीमारी को मात देने में जुटी हैं| वे अपने रुटीन को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही हैं|
उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है|

सुबह उठने में आती है आलस तो आप हो सकते है dysania के शिकार

गुलाब और पुदीना हर Beauty प्रॉब्लम को करता है दूर जाने क्या है इसके Beauty tips
अपनी बीमारी के दौरान वे अपनी इस अच्छी आदत को बंद नहीं करना चाहतीं|

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा किया पोस्ट


हाल ही मेंSonali Bendre ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- "ये अगली किताब की घोषणा का समय है. पिछली किताब के दौरान थोड़ी परेशानी थी, क्योंकि कीमोथेरेपी के कारण मुझे दिखने में अजीब सी दिक्कत हो रही थी. मैं पढ़ नहीं सकती थी. लेकिन अब सब ठीक है. अगली किताब मैं न्यूयॉर्क में पढ़ने को तैयार हूं. ये है हान्या यानागिहारा की 'अ लिटिल लाइफ'. ये किताब कई साहित्यिक अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. ये दोस्ती और महत्वाकांक्षा की कहानी कहती है."

  • हाल ही में नम्रता श‍िरोडकर ने सोनाली की तबीयत का जिक्र किया था|
  • वे उनसे मिलने पहुंची थीं| एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा- वे (सोनाली) मजबूत इरादों वाली लड़की हैं|
  • वे काफी फिट दिखती हैं और अपने सामान्य लाइफ में लौटने के लिए तैयार हैं|
  • मैं उनके साथ काफी शानदार समय बिताया|
  • हमने कई चीजों पर बात की|
  • उन्होंने मुझे अपनी बीमारी की पूरी कहानी बताई. साथ ही यह भी कि किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा ताकत मिलती है. मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके लिए हमेशा दुआएं मांगती रही हूं|

अनुपम खेर ने भी सोनाली से मुलाकात की

  • नम्रता अपने पति महेश बाबू और बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियां मनाने पहुंची थीं|
  • उन्होंने बताया कि सोनाली जल्द ठीक होकर अपने देश लौटेंगे|
  • हाल ही में सोनाली ने सरोद वादक अमजद अली खान और उनके बेटों का शो अटेंट किया था|
  • पिछले दिनों अनुपम खेर ने भी सोनाली से मुलाकात की थी|
  • अनुपम खेर भी इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने नए शो 'न्यू एम्सटरडैम' की शूटिंग कर रहे हैं|
  • एक इंटरव्यू देते हुए एक्टर ने बताया कि सोनाली कैसे कैंसर से जंग लड़ रही हैं|

इन रोगों में फायदेमंद होता है इलायची

Share this story