प्रदेश के मंत्री ने राम मंदिर के बारे में दिए संकेत कहा 2019 से पहले बनेगा मंदिर

प्रदेश के मंत्री ने राम मंदिर के बारे में दिए संकेत कहा 2019 से पहले बनेगा मंदिर
  • प्रभु राम की इच्छा होगी तो 2019 से पहले होगा राम मंदिर निर्माण - मुकुट बिहारी वर्मा ( सहकारिता मन्त्री उत्तर प्रदेश )

बाराबंकी -2019 का चुनाव जैसे - जैसे नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे राम मन्दिर पर जनता का सब्र जवाब देता जा रहा है और बयानबाजी भी बढ़ती जा रही मगर भाजपा के नेता अभी से अपने पत्ते खोलना नही चाहते इसी लिए इशारों में बात कर रहे है । आज प्रदेश सरकार के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा भी कुछ इसी अन्दाज़ से जवाब देते नजर आए । मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि अगर प्रभु राम की इच्छा होगी तो 2019 से पहले राम मन्दिर का निर्माण चालू हो जाएगा ।


बाराबंकी में आज सांसद प्रियंका सिंह रावत की माताजी के निधन के बाद आयोजित शान्ति भोज में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा पहुँचे थें इससे पूर्व वह लोकसभा संचालन समिति की बैठक में भी शामिल हुए । उनसे जब राम मन्दिर के बारे में पूँछा गया तो उन्होंने कहा कि राम मन्दिर हमारी आस्था का प्रतीक है और शीघ्र ही राममंदिर का निर्माण शुरू होगा । हालांकि राम मन्दिर पर कोई भी भाजपा का नेता या मन्त्री खुल कर नही बोल रहा है और शायद यही कारण है कि मुकुट बिहारी वर्मा भी खुल कर कुछ कहने से बचते रहे ।


मुकुट बिहारी वर्मा ने बार - बार कहा कि राम मन्दिर हमारी आस्था का प्रतीक है और राम मन्दिर बने यह पूरे देश की इच्छा है और शीघ्र ही राम मन्दिर का निर्माण शुरू हो जाएगा । जब उनसे पूँछा गया कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राममन्दिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो उन्होंने दार्शनिक अन्दाज में कहा कि यदि प्रभु श्रीराम की इच्छा होगी तो शुरू हो जाएगा । क्योंकि जो वह चाहते है वह हमेशा होता है ।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story