Diwali Special: इस दिवाली माँ लक्ष्मी को करना चाहते हैं खुश तो आपनाये यह उपाय

Diwali Special: इस दिवाली माँ लक्ष्मी को करना चाहते हैं खुश तो आपनाये यह उपाय

Diwali 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांध कर अपने घर के मुख्य द्वार लटका दें ,जिससे घर में कोई भी नेगटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती है।

डेस्क- Diwali के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनके साथ 11 कौड़ियों की भी पूजा करें। इन कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दिया जाता है |

Diwali के दिन ये उपाय करने से माँ लक्ष्मी खुश होती हैं| यह उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।

कौड़ी अपनी एक खास पहचान रखती है। इनमें सफेद, भूरी और पीली तथा चितकबरी कौड़ियां भी आती हैं। इन्हें मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया हैं। यह समुद्र से प्राप्त होती हैं।

सुबह उठने में आती है आलस तो आप हो सकते है dysania के शिकार


आइए जानते हैं Diwali के दिन कौड़ियों के उपाय से कैसे बन सकते हैं मालामाल

  • मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनके साथ 11 कौड़ियों की भी पूजा करें।
  • इन कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें।
  • ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।
  • अपने घर में सुख समृद्धि लाने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांध कर लटका दें।
  • ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि तो आती ही है, साथ ही आपके घर में कोई भी नेगटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती है।
  • अगर आप आगामी सावन महीने में अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपडे में बांध कर छुपा देंगे तो कुबेर प्रसन्न होकर आपको मालामाल कर देंगे।
  • अगर आप बुरी नज़र से अपना बचाव करना चाहते है तो एक पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में ताबीज की तरह पहनें।
  • ऐसा करने से कोई भी बुरी नज़र आपको छू भी नहीं पाएगी।
  • कौड़ी अपनी एक खास पहचान रखती है।
  • इनमें सफेद, भूरी और पीली तथा चितकबरी कौड़ियां भी आती हैं।
  • इन्हें मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया हैं। यह समुद्र से प्राप्त होती हैं।

इन रोगों में फायदेमंद होता है इलायची

Share this story