कौन नही खुश होगा Dipawali 2018 पर नए कपड़े और मिठाइयां पाकर वो भी DM Gonda के हाथों

कौन नही खुश होगा Dipawali 2018 पर नए कपड़े और मिठाइयां पाकर वो भी DM Gonda के हाथों

डीएम और मारवाड़ी मंच ने वन टांगिया परिवारों के साथ मनाई दीवाली

61 वन टांगिया परिवारों को डीएम ने भेंट किए उपहार

परमार्थ से बड़ा कोई धर्म नहीं-डीएम गोण्डा

गोण्डा -आजादी के 70 सालों बाद भी मुख्य धारा से दूर रहे तहसील तरबगंज के वन टांगिया ग्राम महेशपुर के वन टांगिया परिवारों की पहली दीवाली यादगार बन गई। मई माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 5 वन टांगिया गावों बुटहनी, अशरफाबाद, महेशपुर, मनीपुर ग्रंट और रामगढ़ को राजस्व ग्राम घोषित किया गया था।

राजस्व ग्राम गाँव महेशपुर में पहुंचकर जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्वत ने रविवार को वन टांगिया परिवारों की दीवाली खुशियों से भर दी। डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों और जिले के मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों के साथ वन टांगियों परिवारों के साथ दीवाली मनाई।
तहसील तरबगंज के वन टांगिया गांव महेशपुर के 61 वन टांगिया परिवारों को युवा मारवाड़ी मंच द्वारा कपड़े, जूते, मोजे, खील बताशे, गट्टे गुड़, बर्तन, पटाखे, मिठाई, लइया, बिस्कुट, नमकीन, चप्पल, नी कैप, कंबल, साड़ी, स्वेटर, चटाई, दिया, मोमबत्ती, सहित त्योहार से संबंधित सभी जरूरी व पूजा की चीजें भेंट की। इस अवसर पर डीएम ने मारवाड़ी युवा मंच के अभिनव प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि परमार्थ से बड़ा कोई भी धर्म नहीं।

उन्होंने कहा कि आनंद सबके लिए है, इस बात को साबित करते हुए युवा मारवाड़ी मंच के प्रयास द्वारा आज गरीबों के साथ दीवाली मनाकर उन्हें अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है। उन्होने कहा कि संसाधनों से विहीन और इन गरीब वन टांगिया परिवारों के बच्चों की आंखों में खुशियां देखकर उन्हें आत्म संतोष प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज संकुचित होता जा रहा है ऐसे में गरीबों और समाज के पिछड़े लोगों के लिए कुछ करने वालो की मुक्तकंठ से प्रसंशा होनी चाहिए।

एडीएम रत्नाकर मिश्र और सीआरओ कुंज बिहारी अग्रवाल वन टांगिया परिवारों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा को सर्वोपरि धर्म बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन टांगिया परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं प्रथमिकता पर दी जायेंगीं। मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अनिल मित्तल द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इन अवसर पर युवा मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, मुकेश नहरिया, अनिल मित्तल, पदम अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डॉ0 राजीव अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल चिंटू, राजेश बंसल, रवि मोदी, रंगेश अग्रवाल, सुरेंद्र गुलाटी, विनोद नहरिया, अंकित गोयल, सचिन खेमका, विशाल अग्रवाल, गोपाल मित्तल, विशाल बंसल तथा मंच के अन्य पदाधिकारीगण, उनके परिजन और वन टांगिया परिवार मौजूद रहे।

Share this story