केरल : आज फिर से खुलेगा Sabarimala मंदिर का द्वार ,पुलिस की हुई तैनाती

केरल : आज फिर से खुलेगा Sabarimala मंदिर का द्वार ,पुलिस की हुई तैनाती

Sabarimala मंदिर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया था

केरल- Sabarimala मंदिर के द्वार खुलने से पहले निलक्कल बेस कैंप में श्रद्धालु जमा होने शुरू हो गए हैं। कैंप के इंचार्ज मंजूनाथ एक ने कहा, 'यहां पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात हैं। हम भक्तों की गतिविधियों को नहीं रोक रहे हैं।

राज्य सरकार ने भी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हुए हैं। इसी बीच Sabarimala मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने मीडिया संस्थानों को पत्र लिखकर महिला पत्रकारों न भेजने की अपील की है। निलाक्कल बेस शिविर प्रभारी मंजुनाथ एच कहते हैं, "यहां पर्याप्त पुलिस तैनाती है। हम भक्तों के आंदोलन को सीमित नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े-INDvWI Team India ने पहले T20 मैच में West Indies को 5 विकेट से हराया

इसे भी पढ़े-धनदायक श्री कुबेर उपासना विधि जानिए

पिछली बार Sabarimala मंदिर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया था। कई हिंसक घटनाएं भी हुई थी और पत्रकारों पर पथराव किया गया था। इसी को देखते हुए पथानमिट्टा के जिलाधिकारी ने सन्निधाम, पंबा, निलक्कल और एलावुंकल में 4-6 नवंबर के बीच धारा 144 को लागू की हुई है।

Share this story