भगवान अयप्पा के भक्तों ने Sabarimala मंदिर की पहाड़ी यात्रा शुरू की

भगवान अयप्पा के भक्तों ने Sabarimala मंदिर की पहाड़ी यात्रा शुरू की

केरल - कड़ी सख्त सुरक्षा के बीच, आज यानि सोमवार को को भगवान अयप्पा के भक्तों ने आज शाम मंदिर के उद्घाटन से पहले नीलक्कल बेस शिविर से Sabarimala मंदिर के पहाड़ी मंदिर में यात्रा शुरू की है|

abarimala मंदिर के द्वार खुलने से पहले निलक्कल बेस कैंप में श्रद्धालु जमा होने शुरू हो गए हैं। कैंप के इंचार्ज मंजूनाथ एक ने कहा, 'यहां पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात हैं। हम भक्तों की गतिविधियों को नहीं रोक रहे हैं।

इसे भी पढ़े -TV Actress GizeleThakral अपना Boldvideo किया वायरल

इसे भी पढ़े -साउथ एक्ट्रेस Akshara Haasan अंडरगारमेंट्स पहनकर Video किया वायरल देखिए

राज्य सरकार ने भी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हुए हैं। इसी बीच Sabarimala मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने मीडिया संस्थानों को पत्र लिखकर महिला पत्रकारों न भेजने की अपील की है। निलाक्कल बेस शिविर प्रभारी मंजुनाथ एच कहते हैं, "यहां पर्याप्त पुलिस तैनाती है। हम भक्तों के आंदोलन को सीमित नहीं कर रहे हैं।

Share this story