Diwali Special :दीपावली पर भूलकर भी न करे ये काम, नही तो रूठ जाएँगी मां लक्ष्मी

Diwali Special :दीपावली पर भूलकर भी न करे ये काम, नही तो रूठ जाएँगी मां लक्ष्मी

Diwali के दिन घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहने चाहिए क्योंकि कभी भी मां लक्ष्मी आपके दरवाजे आ सकती है।


डेस्क -सभी घरों में मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारियां बड़े ही जोर शोर के साथ चल रही है।हिन्दुओं के सभी पर्वों में Diwali का सबसे अधिक महत्व होता है।

लोग इस त्योहार को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही खास तैयारियों में जुट जाते है। 7 नवम्बर कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली के फेस्टिवल को मनाया जा रहा है।

इस पर्व पर धन की देवी महालक्ष्मी को खुश करने की लिए उनका पूजन किया जाता है। यदि इस दिन सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन कर लिया जाए तो अगली दिवाली तक लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है।

इसलिए इस पर्व को मनाते समय ऐसी कोई भी भूल ना करें, जो आपके लिए पीढ़ादायक बन जाए और आपके घर आती हुई लक्ष्मी वापस लौट जाए।

Jio का Diwali धमाका Offer :Jio Phone 2 यह सेल 5 नवंबर यानि आज दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगी

आइए जानते है कि Diwali के दिन कौन से काम नही करना चाहिए


कोई भी आपके घर से खाली हाथ ना जाए

  • दिवाली के दिन आपके घर के दरवाजे से कोई भी भिखारी या कोई भी अन्य आपके पास कुछ मांगने के लिए आए तो उसे न का जवाब बिल्कुल भी ना दें,
  • अपनी हैसियत के अनुसार उसकी झोली में जरूर कुछ-न-कुछ अवश्य ही डाल दें, जिससे वह आपके घर से खाली हाथ ना जाए।

दिवाली की रात सोए नहीं

  • ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहने चाहिए क्योंकि कभी भी मां लक्ष्मी आपके दरवाजे आ सकती है।
  • इस दिन किसी को सोना भी नहीं चाहिए।
  • इस दिन मां देवी के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी खुश हो जाती है।

स्नान किये बिना फूल ना छुए

  • इस दिन मां लक्षमी पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को आप बिना नहाए न ही तोड़ना चाहिए और न ही छूना चाहिए।
  • इस दिन घर की सफाई के साथ तन की सफाई भी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि ये सभी बातें ही घर की दरिद्रता को दूर करती है।

Diwali Special: इस दिवाली माँ लक्ष्मी को करना चाहते हैं खुश तो आपनाये यह उपाय

मांस, मदिरा एवं नशा से दूर रहें

  • इस दिन मांस, मदिरा के साथ धूम्रपान के सेवन से दूर रहना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।

लड़ाई-झगड़ेसे बचे

  • कहा जाता है कि जिस घर पर लड़ाई-झगड़े ज्यादा होते है उस घर पर लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है,
  • इसलिए घर पर लड़ाई-झगड़े नहीं होने चाहिए मन शांत करते हुए आन्नद भाव से मां लक्ष्मी की पूजा को घर के सभी सदस्य के साथ मिलकर करना चाहिए |

बड़ों का अपमान ना करें

  • इस दिन बढ़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लेकर ही हर कार्य को करें, इनके पैर छूकर इनका आशीर्वाद जरूर लें।
  • यही मां लक्ष्मी को प्राप्त करने का मूल मंत्र होता है।
  • इसलिए इनका अपमान आप लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

पुराने फूलों को दूर करें

  • कहते है जहां पर अधिक साफ सफाई और खुशबू वाला वातावरण होता है |
  • उस जगह पर नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करती, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी आती है।
  • इसी तरह से लक्ष्मी जी भी उसी घर में वास करती है।
  • देवी जी को बासी फूल बिल्कुल भी ना चढ़ाये और ताजे फूलों का प्रयोग ही पूजा में करें।

जुआ ना खेले

  • दिवाली के दिन लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए लोग जुआ खेलते है पर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन पैसों का खेल खेलने से लक्ष्मी जी रूष्ट हो जाती है क्योंकि जैसे-जैसे पैसा एक दूसरे के हाथ जाता है|
  • मां लक्ष्मी जी भी उस घर पर ज्यादा दिन नहीं टिकती, वो भी पैसों की तरह इधर-उधर होकर दूसरों के हाथों में चली जाती है।
  • इस दिन लोग पैसों को एकत्रित कर उनकी पूजा करते है, इसलिए जुआ को खेलकर मां लक्ष्मी के अपने से दूर मत जाने दीजिये ।

धनदायक श्री कुबेर उपासना विधि जानिए


Share this story