नहीं रहे हमारे बीच समाजसेवी कश्मीर सिंह सलूजा

नहीं रहे हमारे बीच समाजसेवी कश्मीर सिंह सलूजा

पीपल चौराहे पर स्थित प्रतिष्ठान से घर लौटने के पश्चात अचानक बिगड़ी तबियत

गोण्डा , जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रबंध समिति के करीब दो दशकों से सचिव रहे समाजसेवी कश्मीर सिंह सलूजा के निधन से शोक दौड़ गयी l

सलूजा के जेष्ठ पुत्र ने दी जानकारी

श्री सलूजा के ज्येष्ठ पुत्र अजीत सिंह सलूजा ने बताया कि सोमवार को पीपल चौराहे पर स्थित प्रतिष्ठान से घर लौटने के पश्चात अचानक तबियत बिगड़ने लगी l अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ह्रदय गति रुक जाने से उन्होने अंतिम सास ले ली l वे 87 वर्ष के थे l


अपने जीवनकाल को उन्होने से समाजसेवा में कर रखा था समर्पित


श्री सलूजा पिछले करीब बीस वर्षो से लगातार लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव रहे l वे शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के दो बार अध्यक्ष रहे l कश्मीर सिंह सलूजा ने रोटरी क्लब के क्लब के दो बार अध्यक्ष पद पर रहते हुये समाज के निचले गरीब परिवारो के कल्याण के लिये सामाजिक कार्य किये l इसके अतिरिक्त रेडक्रास सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य रहे l

यह लोग हैं उनके परिवार के सदस्य

श्री सलूजा अपने पीछे अजीत सिंह , चरणजीत सिंह और जसपाल सिंह समेत तीन पुत्रो और गुरुमीत कौर , हर्विण्दर कौर दों पुत्रियों और दो पौत्र व दो पौत्रियों सहित हरा भरा परिवार छोड़ गये है l


अंतिम दर्शन के लिए लोगों का लगा ताता

काली भवानी मंदिर के पास स्थित उनके पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन करने वाले समाजसेवियो , पत्रकारो , अधिवक्ताओं , शिक्षकों और व्यापारियों समेत गणमान्य और संभ्रांत व्यक्तियों का तांता लगा रहा l

Share this story