शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जो समाज में फैले समस्त अंधकार को सकता है मिटा सकता --राम शिरोमणि गुप्ता

शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जो समाज में फैले समस्त अंधकार को सकता है मिटा सकता --राम शिरोमणि गुप्ता

श्री दयानंद बाल विद्या मंदिर में बच्चों संग हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

नवाबगंज/ गोंडा । धरातल को अंधकार मुक्त करने वाला प्यारा दीपोत्सव पर्व दीपावली नवाबगंज के जवाहर चौक स्थित श्री दयानंद बाल विद्या मंदिर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शिरोमणि गुप्ता की अगुवाई में विद्यालय की समस्त अध्यापक औरअध्यापिकाओ ने बच्चों संग मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।प्रसाद वितरण के साथ विद्यालय के बच्चों ने पटाखे छुड़ाकर दीए जलाकर समाज में फैले समस्त अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शिरोमणी गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जो समाज में फैले समस्त अंधकार को मिटा सकता है। प्रत्येक छात्र कठिन परिश्रम कर शिक्षा प्राप्त करे।
इस अवसर पर अध्यापक और अध्यापिका ने बच्चों संग एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए दीपावली की खुशियां मनाई और एक दूसरे की उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम मे विद्यालय के सचिव संजय प्रजापति ,मोहम्मद रियाजुद्दीन राजू , दुर्गेश दुबे ,सविता तिवारी सरिता यादव, रीमा, दीपिका निगम,ऊषा,परवीन नसरीन ,सुनीता साहू, रानी गुप्ता मंतशा ,सहित समस्त विद्यालय स्टाफ बचचो मे आशुतोष शर्मा,शिफा खान,रीशू यादव, आरती यादव,ज्ञानेंद्र यादव,वन्दनी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

Share this story