रामनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री तीन गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री तीन गिरफ्तार

पहले भी हुआ था अवैध फैक्ट्री में विस्फोट

रामनगर बाराबंकी। पुलिस प्रमुख के निर्देशन में अवैध पटाखा फैक्ट्रियो व पटाखा निर्माण सामग्री के परिवहन के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना रामनगर की पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडा फोड़ कर तीन व्यक्तिओ को रंगे हाथो गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा बनाने की विस्फोटक सामग्री तथा अर्ध निर्मित पटाखे बरामद करने में सफलता हासिल की है।

सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र सिंह रघुवंशी,ने अपने सहयोगी एस एसआई अनुराग उपाघ्याय,उप निरीक्षक अखंड देव मिश्रा,संजय वर्मा के साथ ग्राम लोधौरा स्थिति अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मार कर भारी मात्रा में बारूद भरे अनार पटाखे,विस्फोटक एळयूमोनियम पावडर,लोहे का बुरादा शोरा व गंधक,बरामद कर मौके पर फरीद पुत्र अटालु,सैदू पुत्र अटालु,व मैनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लोधौरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को थाने लाकर उनके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया। ज्ञात हो की इसके पहले ग्राम लोधौरा में ही शाह मोहमद व अटालु के घर पर अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story